Wednesday, January 15, 2025
spot_img
Homeब्रेकिंग न्यूज़आंध्र प्रदेश की नायडू सरकार में हुआ विभागों का बंटवारा, जानिए किस...

आंध्र प्रदेश की नायडू सरकार में हुआ विभागों का बंटवारा, जानिए किस मंत्री को मिला कौनसा विभाग

Google search engineGoogle search engine

आंध्र प्रदेश की चंद्रबाबू नायडू सरकार में आज मंत्रियों के विभागों का हुआ बंटवारा, मुख्यमंत्री नायडू ने अपने पास रखे गृह, जीडीए, सामान्य प्रशासन एवं सार्वजनिक उद्योग जैसे विभाग, वहीं उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण को पंचायती राज, ग्रामीण विकास, पर्यावरण और विज्ञान और प्रौद्योगिकी जैसे विभागों का मिला जिम्मा, मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने अपने बेटे और मंगलगिरी के विधायक नारा लोकेश को दिया सूचना और प्रौद्योगिकी विभाग, विधानसभा चुनाव में जीत के बाद तेलुगु देशम पार्टी के प्रमुख चंद्रबाबू नायडू ने 12 जून को ली थी आंध्र प्रदेश के नए मुख्यमंत्री के रूप में शपथ, जानिए आंध्र प्रदेश में किस मंत्री को मिला कौनसा विभाग

– मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू को सामान्य प्रशासन, कानून और व्यवस्था, जीएडी, सार्वजनिक उद्यम विभाग
– उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण को पंचायत राज, ग्रामीण विकास, पर्यावरण और विज्ञान और प्रौद्योगिकी
– नारा लोकेश को मानव संसाधन, आईटी इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार, आरटीजी
– किंजरापु अच्चेन्नायदु को कृषि, सहयोग, विपणन, पशुपालन, डेयरी विकास, मत्स्य पालन विभाग
– कोल्लू रवींद्र को खान एवं भूविज्ञान, उत्पाद शुल्क
– नाडेंडला मनोहर को खाद्य और नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले
– पी. नारायण को नगरपालिका प्रशासन, शहरी विकास
– वंगलापुडी अनिता को गृह मंत्रालय, आपदा प्रबंधन
– सत्यकुमार यादव को चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग
– निम्माला रामानायडू को जल संसाधन विकास विभाग
– एन. एम. डी. फारूक को अल्पसंख्यक, कानून विभाग
– अनम रामनारायण रेड्डी को धर्म विभाग
– पय्यवुला केशव को वित्त, योजना, वाणिज्यिक कर, विधायी मामले
– आंगनी सत्यप्रसाद को राजस्व, पंजीकरण और टिकट विभाग
– कोलुसु पार्थसारधि को गृह निर्माण, सूचना विभाग
– डोला बालावीरंजनेयस्वामी को समाज कल्याण, सचिवालय, स्वयंसेवी प्रणाली
– गोत्तीपति रवि कुमार को बिजली विभाग
– कंडुला दुर्गेश को पर्यटन, संस्कृति, छायांकन विभाग
– गुम्मडी संध्यारानी को आदिवासी, महिला और बाल कल्याण विभाग
– बीसी जनार्तन रेड्डी को सड़कें, इमारतें, बुनियादी ढांचा
– टीजी भारत को उद्योग, वाणिज्य
– एस. सविता को बीसी कल्याण, हथकरघा कल्याण, कपड़ा
– वासमशेट्टी सुभाष को श्रम विभाग
– कोंडापल्ली श्रीनिवास को लघु उद्योग, एनआरआई मामले
– मंदीपल्ली राम प्रसाद रेड्डी को परिवहन, युवा सेवाएं, खेल विभाग का मिला जिम्मा

Google search engineGoogle search engine
Google search engineGoogle search engine
RELATED ARTICLES

Leave a Reply

विज्ञापन

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img