Politalks.News/Rajasthan. देशभर में शिक्षा नगरी के नाम से मशहूर कोटा में लोकतंत्र उस समय शर्मसार हो गया जब कोटा उत्तर नगर निगम की साधारण सभा की बजट बैठक में हुए हंगामें के दौरान कांग्रेस की एक महिला वार्ड पार्षद ने भाजपा की वरिष्ठ वार्ड पार्षद संतोष बैरवा को सदन के सामने थप्पड़ जड़ दिया. इस पर गुस्साई संतोष बैरवा ने भी महापौर डाइस के सामने लगे गमले में से पौधा निकाला और कांग्रेस पार्षदों की तरफ फेंक दिया जो कांग्रेस की अन्य महिला पार्षद जमनाबाई की सीट पर जा गिरा. इसके बाद दोनों पक्ष आमने- सामने हो गए और हंगामा बढ़ गया. करीब 20 मिनिट तक चले हंगामें के बाद महापौर मंजू मेहरा ने बैठक खत्म कर दी. बाद में भाजपा पार्षदों ने कोटा आईजी रवि दत्त गौड से शिकायत करके कांग्रेस पार्षदों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की.
दरअसल, कोटा उत्तर नगर निगम की बजट बैठक में भाजपा के वार्ड पार्षद अपनी बात रख रहे थे और महापौर की बजाय कांग्रेस पार्षद दीपक बंसीवाल जवाब देने लग रहे थे. इस बात से भाजपा पार्षदों में आक्रोश बढ़ा. इसी बीच भाजपा समर्थित निर्दलीय वार्ड पार्षद राकेश पुटरा सदन की वेल में पहुंचे और कांग्रेस पार्षद से कहा कि वे महापौर की ओर से जवाब न दें. बस यहीं से हंगामा शुरू हुआ. बाद में पुटरा के समर्थन में सभी भाजपा पार्षद सदन की वेल में उपमहापौर की सीट के पास पहुंच गए. इधर, कांग्रेस के पार्षद भी सीट से उठकर महापौर के आसन के सामने आ गए. इसके बाद दोनों पक्षों के पार्षदों के बीच जमकर बहस शुरू हो गई.
यह भी पढ़ें: सदन में राहुल गांधी ने साधा पीएम मोदी पर निशाना, कहा- देश को चार लोग चला रहे हैं- ‘हम दो और हमारे दो’
दोनों पार्टी के पार्षद आमने-सामने आ गए. इस दौरान कांग्रेस के कुछ पार्षदों ने भाजपा की वरिष्ठ वार्ड पार्षद संतोष बैरवा को घेर लिया और तनातनी इतनी बढ़ गई कि एक महिला कांग्रेस पार्षद ने भाजपा की वरिष्ठ वार्ड पार्षद व पूर्व भामाशाह मंडी चेयरमैन संतोष बैरवा को थप्पड़ जड़ दिया. इसके बाद भाजपा पार्षदों ने सदन के अंदर ही धरना शुरू कर दिया और भाजपा पार्षद संतोष बैरवा सदन के पथ पर ही धरना देकर लेट गईं.
इधर, कांग्रेस महिला वार्ड पार्षदों में जमुना बाई सदन में फर्श पर लेट गईं. कांग्रेस के पार्षदों ने हंगामा करने वाले भाजपा पार्षदों को बर्खास्त करने की मांग की तो भाजपा पार्षदों ने कांग्रेस के ही महिला पार्षद के द्वारा जड़े गए थप्पड़ का जवाब सड़क से लेकर सदन तक देने की बात कही.