गहलोत सरकार में शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला के ट्विटर पर उठ रही इस्तीफे की मांग, हजारों लोगो ने #बीडीकल्लाइस्तीफा_दो से किया ट्वीट, लगभग 52 हजार से ज्यादा लोग कर चुके है ट्वीट, माना जा रहा है की प्रदेश के युवा बेरोज़गारों में पेपर लीक की वजह से पेपर निरस्त होने को लेकर है रोष, वही प्रदेश में ट्रांसफर पॉलिसी नहीं बनने की वजह से तृतीय श्रेणी शिक्षकों के भी नहीं हो रहे हैं ट्रांसफर, इसीलिए शिक्षक खेमे में भी है आक्रोश, इसको लेकर अब हो रहे है सोशल मीडिया पर ट्रेंड, एक यूजर ने लिखा- डोटासरा जी ने नैतिकता के साथ इस्तीफा दिया था, अब कल्लाजी की बारी है जिम्मेदारी निभाई नहीं जाती तो इस्तीफा दो, वही एक अन्य यूजर ने लिखा- हर बात में ये मेरे बस में नहीं हैं,इसका जवाब तो CM साहब ही देगें,कहने वाले देश के पहले शिक्षा मंत्री हैं कल्ला जी,
होम ब्रेकिंग न्यूज़ ट्विटर पर उठी बीडी कल्ला के इस्तीफे की मांग, ट्रेंड हुआ #बीडी_कल्ला_इस्तीफा_दो,...