DUSU Election 2025: दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव परिणाम आए सामने, अध्यक्ष पद पर ABVP के आर्यन मान जीते चुनाव, कुल चार सीटों में से तीन पर ABVP का हुआ कब्ज़, NSUI के राहुल झांसला एकमात्र सीट जीत पाए, सचिव पद पर ABVP के कुणाल चौधरी, संयुक्त सचिव पद पर भी ABVP की दीपिका झा ने दर्ज की जीत, डूसू चुनाव 2025 में कुल 1,53,100 पंजीकृत मतदाताओं में से 60,272 छात्रों ने किया था मतदान, मतदान प्रतिशत 39.36% रहा, इस चुनाव में इस बार कुल 21 उम्मीदवारों ने आजमाई थी अपनी किस्मत



























