feae8f2e 2ab5 493e 8d06 1b054940f3db
feae8f2e 2ab5 493e 8d06 1b054940f3db

दिल्ली की राजनीति से जुड़ी बड़ी खबर, विधानसभा चुनाव को लेकर नेताओं की बयानबाजी भी हुई तेज, वही बीजेपी के कालकाजी विधानसभा सीट से प्रत्याशी रमेश बिधूड़ी ने चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी को लेकर दिया विवादित बयान, रमेश बिधूड़ी ने कहा- लालू ने वादा किया था कि बिहार की सड़कों को हेमा मालिनी के गालों जैसा बना दूंगा, लेकिन वे ऐसा नहीं कर पाए, मैं आपको विश्वास दिलाता हूं, जैसे ओखला और संगम विहार की सड़कें बना दी हैं, वैसे ही कालकाजी में सारी की सारी सड़कें प्रियंका गांधी के गाल जैसी बना दूंगा, वही इसका वीडियो कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने सोशल मीडिया पर किया है पोस्ट, खेड़ा ने कहा- यह बदतमीजी सिर्फ इस घटिया आदमी की ही मानसिकता नहीं दिखाती, यह है इसके मालिकों की असलियत, ऊपर से लेकर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के संस्कार आपको भाजपा के इन ओछे नेताओं में दिख जाएंगे

Leave a Reply