किसान नेताओं के बाद दबाव में आई दिल्ली पुलिस ने दीप सिद्धू और लक्खा सिधाना पर भी दर्ज की FIR

दीप सिद्धू और लक्खा सिधाना पर किसानों को भड़काने और हिंसा फैलाने का आरोप, 394 पुलिसकर्मी हुए घायल, 13 बड़ी धाराओं में किसान नेताओं और दर्ज हुई FIR, स्पेशल सेल को जांच सौंपने की तैयारी, 31 जनवरी तक लाल किला बंद

Img 20210128 072333
Img 20210128 072333

Politalks.News/NewDelhi. दिल्ली में मंगलवार को 26 जनवरी के दिन हुई हिंसा के मामले में दिल्ली पुलिस ने अपनी जांच तेज कर दी है और उपद्रवियों पर अब पुलिस का शिकंजा कसता जा रहा है. लाल किले पर हुई हिंसा के लिए प्रमुख रूप से आरोपी माने जा रहे पंजाबी एक्टर दीप सिद्धू और पंजाब के गैंगस्टर लक्खा सिधाना का नाम दिल्ली पुलिस ने एफआईआर में शामिल कर लिया है. इसके साथ ही दिल्ली पुलिस गणतंत्र दिवस के दिन हुए उपद्रव में इन दोनों के रोल की भी जांच कर रही है. बता दें कि किसान नेताओं ने भी दीप सिद्धू और लक्खा पर किसानों को भड़काने और हिंसा फैलाने का आरोप लगाया है. दिल्ली पुलिस की इस एफआईआर में आपराधिक षड्यंत्र, डकैती, डकैती के दौरान घातक हथियार का प्रयोग और हत्या का प्रयास जैसी गंभीर धाराओं समेत कुल 13 धाराएं लगाई गई हैं.

दीप सिद्धू ने ही भड़काया था किसानों को

बता दें कि एक फेसबुक वीडयो में पंजाबी एक्टर दीप सिद्धू ने इस बात को कबूल किया है कि उन्होंने ही किसानों की भीड़ को लाल किला की तरफ मोड़ा, जिसके बाद हिंसा फैल गई. जानकारी के मुताबिक दीप सिद्धू और लक्खा सिधाना ने ही किसानों को लाल किले पर जाने के लिए भड़काया. इसके बाद दीप सिद्धू ने ही लाल किले की प्राचीर पर निशान साहिब फहराने के लिए कहा. आपको बता दें, साल 2019 में एक्टर सनी देओल ने जब गुरुदासपुर से लोकसभा चुनाव लड़ा था, तो अपने चुनाव कैंपेन की टीम में दीप सिद्धू को भी रखा था. हालांकि लाल किले पर हुई हिंसक घटना के बाद सनी देओल ने एक ट्वीट करते हुए है ‘मेरा या मेरे परिवार का दीप सिद्धू से कोई संबंध नहीं है.’

वहीं, लक्खा सिधाना पर पंजाब में दो दर्जन से ज़्यादा मामले दर्ज हैं, जिनमें हत्या, लूट, अपहरण, फिरौती जैसे अपराध शामिल हैं. साथ ही लक्खा पर आर्म्स एक्ट के मामले भी दर्ज हो चुके हैं. इन मामलों में कई साल की सजा भी काट चुका है. ज़्यादातर मामलों में गवाह या सबूत न होने की वजह से लक्खा बरी भी हो चुका है. फिलहाल लक्खा सिधाना, पंजाब में गैंगस्टर से सामाजिक कार्यकर्ता की छवि बनाने में लगा हुआ है. हाल ही में बठिंडा पुलिस ने लक्खा पर हाइवे के ऊपर लगे साइन बोर्ड्स पर कालिख पोतने का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया था. लक्खा पंजाब में अंग्रेज़ी साइन बोर्ड्स पर सिर्फ़ पंजाबी भाषा लिखने की मांग कर रहा था

कुल 394 पुलिसकर्मी हुए घायल

दिल्ली पुलिस के कमिश्नर एसएन श्रीवास्तव ने कहा है कि गणतंत्र दिवस पर किसानों की ट्रैक्टर रैली के दौरान हुई हिंसा में 394 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं. इनमें से कुछ ICU में हैं. पुलिस ने 25 से अधिक एफआईआर दर्ज की है. 19 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और 50 लोगों को हिरासत में लिया गया है.

किसान नेताओं के खिलाफ हुई FIR
अलीपुर थाने में योगेंद्र यादव समेत सात किसान नेताओं के खिलाफ सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने, महामारी अधिनियम और आपदा अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है. एसआई दीपक की शिकायत पर दर्ज शिकायत में पुलिस ने योगेंद्र यादव के अलावा, दर्शनपाल सिंह, जगजीत सिंह, राजेंद्र सिंह, गुमान सिंह चडूनी, बलबीर सिंह और सतनाम सिंह को समर्थकों के साथ आरोपी बनाया है. गाजीपुर में पुलिस ने भाकियू अध्यक्ष राकेश टिकैत और उनके समर्थकों पर भी एफआईआर दर्ज की है. आपको बता दें, दिल्ली हिंसा मामले में अब तक 93 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. दिल्ली में हिंसा के बाद सख्त हुई पुलिस ने 25 मुकदमे दर्ज किए हैं जबकि लगभग 50 से ज्यादा लोगों को हिरासत में रखा गया है.

अधिकारियों ने कहा कि दिल्ली पुलिस ने भारतीय दंड संहिता, सार्वजनिक संपत्ति को क्षति से रोकथाम अधिनियम और अन्य कानूनों की प्रासंगिक धाराओं के तहत उत्तरी जिले के कोतवाली थाने में मामला दर्ज किया है. प्राथमिकी में प्राचीन स्मारकों और पुरातात्विक स्थलों और अवशेष अधिनियम तथा शस्त्र अधिनियम के प्रावधानों को भी जोड़ा गया है. दिल्ली पुलिस ने कहा कि लाल किला कांड में दीप सिद्धू भी शामिल था. प्राथमिकी में नाम आने के बाद अब सभी किसान नेताओं पर गिरफ्तारी की तलवार लटक गई है.

जांच हुई तेज, स्पेशल सेल को सौंपने की तैयारी

पुलिस के मुताबिक, हिंसक घटनाओं में शामिल लोगों की तलाश के लिए सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली जा रही है. कोतवाली पुलिस ने लाल किला परिसर में हुई हिंसा को लेकर मारपीट, दंगा, लूटपाट, आर्म्स एक्ट, सरकारी कर्मचारी पर हमला करने एवं प्राचीन महत्व की इमारतों की क्षति की धाराएं लगाई गई हैं. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, मामले को स्पेशल सेल को सौंपने की तैयारी की जा रही है ताकि समग्रता से इसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा सके.

31 जनवरी तक लाल किला बंद
भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) के एक आदेश के मुताबिक लाल किला 27 जनवरी से 31 जनवरी तक आगंतुकों के लिए बंद रहेगा. हालांकि आदेश में इसके पीछे के कारण का उल्लेख नहीं है, लेकिन इसमें छह जनवरी और 18 जनवरी के पुराने आदेशों का उल्लेख किया गया है जिसके तहत प्रतिष्ठित स्मारक को बर्ड फ्लू अलर्ट के कारण 19 जनवरी से 22 जनवरी तक बंद कर दिया गया था.

Leave a Reply