Breaking News: दिल्ली नगर निगम चुनाव की तारीखों का हुआ एलान, चुनाव आयोग ने शुक्रवार को नगर निगम के लिए तारीखों का किया एलान, चार दिसंबर को प्रदेश के 250 वार्डों पर होगी वोटिंग, सात दिसंबर को होगी मतगणना, चुनाव की तारीख के एलान के साथ ही आचार संहिता हो गई है लागू, नए परिसीमन के बाद दिल्ली नगर निगम के 250 वार्डों पर होगा चुनाव, इससे पहले दिल्ली नगर निगम तीन भागों में था विभाजित था और थे कुल 272 वार्ड, हालांकि, नए परिसीमन में वार्ड की संख्या घटाकर कर दी गई है 272 से 250, दिल्ली चुनाव आयुक्त विजय देव ने तारीखों का एलान करते हुए कहा- 250 वॉर्ड में 2011 के सेंसेंज के अनुसार से 42 सीट को एससी के लिए, वहीं महिलाओं के लिए 21 सीट किया गया है रिजर्व, 104 सीट अलग से महिलाओं के लिए की गई है रिजर्व, कुल 13665 पोलिंग स्टेशन होंगे, चुनाव में होगा ईवीएम का इस्तेमाल