कांग्रेस छोड़कर आप में गए दोनों पार्षदों ने 24 घंटे में की घर वापसी, मांगी माफी, राहुल को बताया अपना नेता

img 20221210 090533
img 20221210 090533

बीते रोज शुक्रवार को कांग्रेस छोड़ कर आम आदमी पार्टी का दामन थामने वाले दो पार्षदों समेत तीन नेताओं की 24 घण्टे के भीतर ही हुई घर वापसी, देर रात कांग्रेस नेता और पूर्व विधायक प्रत्याशी अली मेहंदी ने वीडियो जारी कांग्रेस पार्टी से माफी मांगी और कहा वो राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता थे, हैं और रहेंगे, अली मेहंदी के साथ पार्टी छोड़ कर आप गईं दोनो महिला पार्षदों ने भी की कांग्रेस में वापसी, बृजपुरी से पार्षद नाजिया खातून और मुस्तफाबाद से पार्षद सबीला बेगम ने देर रात की कांग्रेस में वापसी, दोनों पार्षदों समेत 300 वोटों से पार्षद चुनाव हारे एक और कांग्रेस नेता ने भी पार्टी में अपनी वापसी का किया ऐलान, इससे पहले कांग्रेस ने आरोप लगाया था कि आप ने उनके पार्षदों को बरगला कर करवाई है पार्टी जॉइन, भाजपा पर अपने पार्षदों को तोड़ने का आरोप लगाने वाली आप कांग्रेस के दो पार्षदों को तोड़ने में हुई थी सफल, पार्टी छोड़कर गए पार्षदों की घर वापसी कराने में महाराष्ट्र से कांग्रेस के राज्यसभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी की मानी जा रही है बड़ी भूमिका, देर रात इमरान प्रतापगढ़ी ने कांग्रेस नेता अली मेहंदी को बुके भेंट कर कांग्रेस पार्टी में फिर से किया स्वागत, प्रतापगढ़ी ने आम आदमी पार्टी पर लगाया आरोप, कांग्रेस पार्षदों को बरगला कर अपनी पार्टी में शामिल करवाने का लगाया था आरोप

Google search engine