Shelly Oberoi
Shelly Oberoi

दिल्ली में मेयर चुनाव के दौरान बीजेपी उमीदवार के पीछे हटने के बाद AAP की शैली ओबेरॉय फिर बनीं दिल्ली की मेयर, डॉ. शैली ओबेरॉय चुनी गई निर्विरोध, महापौर चुनाव के लिए दो उम्मीदवारों ने दाखिल किये थे नामांकन, जिनमें मौजूदा महापौर ओबेरॉय और भाजपा की शिखा राय थीं, वही मोहम्मद इकबाल दिल्ली के डिप्टी मेयर बने, उन्हें दूसरे साल के लिए चुना गया निर्विरोध, क्योंकि बीजेपी के दोनों कैंडिडेट शिखा राय और सोनी पांडे ने चुनाव के ऐन पहले वापस ले लिया था अपना नामांकन, ऐसे में बीजेपी की ओर से आरोप लगाया गया कि आम आदमी पार्टी संविधान के तहत नहीं कर रही है काम, हमारे सभी प्रयास के बावजूद आम आदमी पार्टी स्थायी समिति और वार्ड समितियों का गठन नहीं होने दे रही है, जिसकी वजह से नगर निगम में नहीं हो पा रहा है कोई कार्य, बता दें इससे पहले फरवरी में दोनों पदों पर पहली बार हुआ था चुनाव, तब आम आदमी पार्टी की शैली ओबेरॉय ने मेयर और आले मोहम्मद इकबाल ने डिप्टी मेयर के पद पर हासिल की थी जीत, शैली ओबेरॉय ने चुनाव में 150 वोट हासिल कर दर्ज की थी जीत, उनके विरोध में बीजेपी ने बनाया था रेखा गुप्ता को उम्मीदवार, उन्हें मिले थे 116 वोट

Leave a Reply