पॉलिटॉक्स ब्यूरो. नागरिकता कानून पर प्रदर्शन राजधानी दिल्ली में अब हिंसक हो चला है. मौजपुरी, कबीरनगर, करावल नगर सहित कई जगहों पर पुलिस के साथ आम लोगों की झड़क हुई. लगातार तीसरे दिन हिंसा और उपद्रव का दौर जारी रहा. गोकलपुरी के टायर मार्केट को उपद्रवियों ने फूंक दिया. पुलिस प्रशासन के अनुसार, अब तक 10 मौत भी हो चुकी है. 150 आम नागरिकों के अलावा 56 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं. अब दिल्ली हिंसा की गूंज सोशल मीडिया पर भी आ गई है. बयानबाजी का दौर बदस्तूर जारी है. बयानवीरों की इस लिस्ट में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, बीजेपी नेता कपिल मिश्रा से लेकर जावेद अख्तर और लेखक चेतन भगत तक शामिल है. एक फिल्मी कलाकार ने तो यहां तक लिखा कि मोदी को वोट न दिए जाने की वजह से दिल्ली को सजा दी जा रही है.
एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन औवैसी ने दिल्ली के एक पूर्व विधायक पर हिंसा भड़काने का आरोप लगाते हुए पीएम मोदी से कहा कि जो सांप आप पाल रहे हैं वो एक दिन आपको ही काट लेंगे. (ओवैसी का इशारा बीजेपी नेता कपिल मिश्रा की ओर है).
Tum Hamara Qatl Kardo
Hum Banke Bhoot Likhenge
Tumhare Qatl Ke Saare Saboot Likhenge
Tum Adaalaton Se Chutkule likho
Hum Deewaron pe Insaf Likhenge
Tum Zameen pe Zulm Likho
Asmaan pe inqalab likha jaayegha
SAB YAAD RAKHA JAAYEGA
Written by Aamir Aziz pic.twitter.com/5brkwHUjTr— Asaduddin Owaisi (@asadowaisi) February 24, 2020
वहीं कपिल मिश्रा ने अपनी ट्वीटर हैंडल से एक वीडियो शेयर करते हुए दिल्ली पुलिस को तीन दिन का अल्टीमेटम देते हुए कहा कि जाफराबाद और चांद बाग की सड़कें खाली करवाइए. इसके बाद हमें मत समझाइयेगा. हम आपकी भी नहीं सुनेंगे.
दिल्ली पुलिस को तीन दिन का अल्टीमेटम – जाफराबाद और चांद बाग की सड़कें खाली करवाइए इसके बाद हमें मत समझाइयेगा , हम आपकी भी नहीं सुनेंगे, सिर्फ तीन दिन@DelhiPolice pic.twitter.com/9ozTazMZew
— Kapil Mishra (@KapilMishra_IND) February 23, 2020
दिल्ली की मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज राजघाट पर आप नेताओं के साथ बैठकर दिल्ली के लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की. ट्वीट करते हुए उन्होंने लिखा, ‘हम सभी मिलकर अपने शहर में शांति बहाल करने के लिए सभी प्रयास करते हैं. मैं फिर से सभी को हिंसा से दूर करने का आग्रह करता हूं’. इस संबंध में उन्होंने गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात भी की.
Am v worried abt prevailing situation in certain parts of Del. All of us together shud make all efforts to restore peace in our city. I again urge everyone to shun violence
Am meeting all MLAs (of all parties) of affected areas along wid senior officials in a while
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) February 25, 2020
लेखक जावेद अख्तर भी अपनी कुंठा रोक नहीं पाए और ट्वीट करते हुए लिखा, ‘दिल्ली में हिंसा का स्तर किस कदर बढ़ गया है. सब कपिल मिश्रा बेपर्दा हो रहे हैं. ऐसा माहौल बनाया जा रहा है कि दिल्ली के आम निवासियों को ये यकीन दिलाया जा सके कि ये सब सीएए के विरोध प्रदर्शन के कारण हो रहा है और कुछ समय बाद दिल्ली पुलिस इसका समाधान निकाल लेगी’.
the level of violence is being increased in Delhi . All the Kapil Mishras are being unleashed . An atmosphere is being created to convince an average Delhiite that it is all because of the anti CAA protest and in a few days the Delhi Police will go for “ the final solution “
— Javed Akhtar (@Javedakhtarjadu) February 25, 2020
दिल्ली हिंसा पर प्रतिक्रिया देने में नेता ही नहीं बल्कि बॉलीवुड भी पीछे नहीं है. फिल्म डायरेक्टर अनुराग कश्यप ने ट्वीट करते हुए कहा कि जो हो रहा है, इतना तो साफ है कि PRO-CAA का मतलब Anti-Muslim है बस और कुछ नहीं.
इतना तो आज साफ है कि PRO-CAA का मतलब Anti-Muslim है बस और कुछ नहीं ।
— Anurag Kashyap (@anuragkashyap72) February 24, 2020
वहीं फिल्म कलाकार एजाज खान ने लिखा, ‘दिल्ली को मोदी को वोट न दिए जाने की वजह से सजा दी जा रही है. वह हमारी राजधानी में ‘जय श्री राम’ चिल्लाते हुए आग लगा रहे हैं. आप कब तक इसका समर्थन करेंगे? आप इसे तभी रोकेंगे, जब यह आग आपके घर तक पहुंच जाएंगे?’
Delhi is being punished for not voting for Modi. They are setting fire to our capital while screaming "Jai Shri Ram". How long will you support this? Will you stop only when the fire reaches your own doorstep? #ArvindKejriwal #HomeMinister #BJP #BJPSeDeshBachaoo #Delhi pic.twitter.com/Ob2gFzFLkc
— Ajaz Khan (@AjazkhanActor) February 24, 2020
फिल्म मेकर विशाल भारद्धाज ने कहा कि अंडा मछली छूकर जिनको पाप लगे, उनका पूरा हाथ लहू में डूबा है.
अंडा मछली तो बाजीराव पेशवा भी नहीं खाते थे लेकिन खून की नदियां बहानी जरूरी हो जाती है जब बात राष्ट्र की हो।
— हिटलर (@MeinKampF_2) February 25, 2020
लेखक चेतन भगत ने भी दिल्ली हिंसा पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा. उन्होंने लिखा, ‘पापा ड्राइंग रूम में मेहमानों के साथ बैठे हैं और परिवार के सदस्य दूसरे कमरे में जोर-जोर से लड़ रहे हैं’. यहां पापा मतलब पीएम मोदी और मेहमान मतलब अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप हैं.
Papa is sitting with guests in the drawing room and family members are fighting loudly in the other room. Very bad.
— Chetan Bhagat (@chetan_bhagat) February 25, 2020
बीजेपी दिल्ली के अध्यक्ष मनोज तिवारी ने भी ट्वीट कर लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है.
https://twitter.com/ManojTiwariMP/status/1231973878852808705?s=20
बीजेपी के राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘राजनाथ सिंह को एंटी सीएए हिंसा से निपटने के लिए अमित शाह को सेना बुलाने की सलाह देनी चाहिए. अगर अमितजी सहमत होते हैं तो यह हमारी लोकतांत्रिक परंपरा के लिए एक आघात होगा लेकिन इस हिंसा को समाप्त करना हमारे लोकतंत्र के जीवित रहने के लिए उतना ही महत्वपूर्ण है. एंटी सीएए आंदोलन राष्ट्र विरोधी है’.
Rajnath Singh should advise Amit Shah to call for the Army to deal with Anti CAA violence. If Amitji agrees it will be a blow to our democratic tradition but bringing to an end this violence is as important for our democracy to survive. Anti CAA agitation is anti national.
— Subramanian Swamy (@Swamy39) February 25, 2020