img 20221201 223131
img 20221201 223131

कांग्रेस नेता शशि थरूर को उनकी पत्नी सुनंदा पुष्कर की मौत के मामले में फिर बढ़ सकती हैं मुश्किलें, इस मामले में शशि थरूर को बरी किए जाने के खिलाफ दिल्ली उच्च न्यायालय में एक याचिका दायर की थी दिल्ली पुलिस ने, करीब 15 महीने की देरी से दायर की गयी इस याचिका पर अदालत ने अब शशि थरूर को जारी किया है नोटिस, इससे पहले पटियाला हाउस कोर्ट ने 18 अगस्त, 2021 को पारित एक फैसले में शशि थरूर को पत्नी की मौत के मामले में कर दिया था आरोप मुक्त, लेकिन ऐसे में एक बार फिर शशि थरूर की बढ़ती दिख रही हैं मुश्किलें, न्यायमूर्ति दिनेश कुमार शर्मा की एकल पीठ ने शशि थरूर को इस मामले में जारी किया नोटिस, थरूर की ओर से पेश वरिष्ठ वकील विकास पाहवा ने पुनर्विचार याचिका दायर करने में 15 महीने की देरी पर जताई आपत्ति, थरूर के वकील ने मांग की कि पहले देरी के मामले पर की जाए चर्चा, इसके बाद हाईकोर्ट ने शशि थरूर को जारी किया नोटिस, वहीं पाहवा ने बताया कि कोर्ट ने देरी की याचिका पर सुनवाई की बात को भी कर लिया है स्वीकार, 17 जनवरी 2014 को दिल्ली के एक पांच सितारा होटल में मृत पाई गई थीं शशि थरूर की पत्नी सुनंदा पुष्कर, शुरुआत में उनकी मौत को माना गया था आत्महत्या, दिल्ली पुलिस ने दावा किया था कि उनकी की गई थी हत्या, हालांकि तब पुलिस ने किसी संदिग्ध का नहीं लिया था नाम

Leave a Reply