Breaking News: दिल्ली की सियासत से जुड़ी बड़ी खबर, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने निर्माण गतिविधियां बंद होने से प्रभावित हुए मजदूरों को पांच हजार रुपये प्रतिमाह मदद का किया एलान, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट करते हुए लिखा- ‘प्रदूषण को देखते हुए दिल्ली भर में निर्माण गतिविधियों को रोक दिया गया है, ऐसे में मैंने श्रम मंत्री मनीष सिसोदिया को इस अवधि के दौरान प्रत्येक निर्माण श्रमिक को वित्तीय सहायता के रूप में 5000 रुपये प्रति माह देने का दिया है निर्देश, यह राशि तब तक दी जाएगी जब तक निर्माण गतिविधियों की नहीं होगी कोई अनुमति, दिल्ली की खतरनाक होती आबोहवा को देखते हुए केंद्र सरकार की वायु गणवत्ता समिति ने 30 अक्टूबर को दिल्ली-एनसीआर में आवश्यक परियोजनाओं को छोड़कर निर्माण, तोड़ फोड़ और अन्य गतिविधियों पर लगा दी थी रोक, चरणबद्ध प्रतिक्रिया कार्य योजना के चरण तीन के तहत पाबंदियों में निर्माण, तोड़फोड़ और खनन समेत अन्य गतिविधियों पर रोक लगेगी, लेकिन राष्ट्रीय सुरक्षा, रक्षा, रेलवे और मेट्रो समेत अन्य आवश्यक परियोजनाओं को इससे होगी छूट, लगाई गई पाबंदी पर अमल के लिए सुनिश्चित करने के लिए 586 टीम की है गठित