‘मैं FAIL हो गया मुझे वोट मत देना…’ -प्रवेश वर्मा ने इस तरह डुबोया केजरीवाल का पुतला, देखें वीडियो

delhi politics
delhi politics

दिल्ली चुनाव को लेकर बड़ी खबर, नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी प्रवेश वर्मा लगातार हमलावर है अरविंद केजरीवाल पर, वही आज यमुना घाट पर बीजेपी उम्मीदवार परवेश वर्मा ने किया नाटकीय प्रदर्शन, प्रवेश वर्मा अरविंद केजरीवाल का पुतला लेकर पहुंचे यमुना घाट और उसे नदी में डुबोया, पुतले पर लिखा था- मैं फ़ैल हो गया मुझे वोट मत देना, 2025 तक मैं यमुना साफ नहीं कर पाया, इस दौरान बीजेपी उम्मीदवार ने केजरीवाल का पुतला डुबोया नदी में और निकाला बाहर, अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से हो रहा वायरल

Leave a Reply