arvind kejriwal
arvind kejriwal

Delhi Politics: दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव की तैयारी में जमकर मेहनत कर रहे हैं. कभी वो आॅटो ड्राइवर के लिए योजनाओं का ऐलान कर रहे हैं, कभी आमजन के बीच जा रहे हैं. इसमें कोई शक नहीं है कि हरियाणा और महाराष्ट्र में महिलाओं पर बनायी गयी योजनाओं के बलबूते ही भारतीय जनता पार्टी की सरकार बन पायी है. इसको देखते हुए आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल भी महिलाओं पर दांव खेलकर दिल्ली जीत की तैयारी कर रहे हैं.

दिल्ली की महिलाओं पर चुनावी दांव खेलते हुए अरविंद केजरीवाल ने ऐलान किया है कि सरकार प्रदेश की प्रत्येक महिलाओं को हर महीने ₹1000 रुपए देगी. इसे महिला सम्मान योजना नाम दिया गया है. 18 साल की उम्र पूरी करने वाली हर महिला इस स्कीम के दायरे में आएगी. केजरीवाल ने गुरुवार को इस स्कीम का ऐलान किया. उन्होंने कहा कि योजना के लिए आज से ही रजिस्ट्रेशन शुरू हो जाएंगे.

दिल्ली में महिला मतदाताओं की संख्या करीब 67.30 लाख है, जो कुल वोटर्स का करीब 40 प्रतिशत है. चुनाव से ऐन वक्त पहले इस तरह का ऐलान करते हुए आम आदमी पार्टी महिला वोटर्स पर अपनी पकड़ मजबूत करना चाह रही है. केजरीवाल ने यह भी कहा कि चुनाव बाद महिलाओं को हर महीने मिलने वाली रकम को बढ़ाकर ₹2100 कर दिया जाएगा.

इससे पहले आप सरकार ने घोषणा की थी कि ऑटो चालक की बेटी की शादी के लिए एक लाख रुपए दिए जाएंगे. होली-दिवाली पर वर्दी बनवाने के लिए ढाई-ढाई हजार रुपए देंगे. 10 लाख रुपए का लाइफ इंश्योरेंस और 5 लाख का एक्सीडेंटल इंश्योरेंस कराया जाएगा. साथ ही ऑटो चालकों के बच्चों की कोचिंग का पैसा दिया जाएगा.

दिल्ली में अगले साल फरवरी में विधानसभा चुनाव होने हैं. आम आदमी पार्टी ने सभी 70 सीटों पर अकेले चुनाव लड़ने का ऐलान किया है. इसी क्रम में आप ने ने अब तक 31 सीटों पर प्रत्याशी घोषित किए हैं. पिछले विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने 70 में से 63 सीटों पर कब्जा जमाया था. उससे पहले पार्टी ने 67 सीटें हासिल करते हुए एकतरफा सरकार बनायी थी.

दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों पर 1.47 करोड़ मतदाता हैं. इनमें पुरूष मतादाताओं की संख्या 79.86 लाख जबकि महिला वोटर्स की संख्या 67.30 लाख है. अब देखना होगा कि महिला वोटर्स पर खेला गया अरविंद केजरीवाल का दांव उनकी सफलता पर कितना सफल साबित होता है.

Leave a Reply