दिल्ली विधानसभा चुनाव से जुडी बड़ी खबर, बीजेपी ने जारी किया घोषणा पत्र, भाजपा ने संकल्प पत्र में किये कई चुनावी वादें, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने दिल्ली में भाजपा का संकल्प पत्र किया जारी, इस दौरान जेपी नड्डा ने कहा- मोदी की गारंटी यानी गांरटी पूरी होने की गारंटी, 25 करोड़ लोग गरीबी रेखा से बाहर आ चुके हैं, मेनिफेस्टो पहले भी आते थे, लेकिन आप भी भूल जाते थे और राजनीतिक पार्टियां भी भूल जाती थी कि उन्होंने क्या कहा था, लेकिन ये राजनीतिक संस्कृति का परिवर्तन है कि आज मेनिफेस्टो ‘संकल्प पत्र’ में परिवर्तित हो गया है, संकल्प से सिद्धि की ओर जाने का मंत्र भी हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दिया है
महिलाओं के लिए ये 5 बड़ी घोषणाएं
महिला समृद्धि के तहत 2500 रुपए दिए जाएंगे
होली-दिवाली में एक-एक सिलेंडर फ्री दिया जाएगा
एलपीजी के लिए 500 रुपए सब्सिडी दी जाएगी
गर्भवती महिलाओं को 21 हजार रुपए दिए जाएंगे
गर्भवती महिलाओं को न्यूट्रिशनल पैकेट दिए जाएंगे
बीजेपी ने यह भी की घोषणा
₹10 लाख तक का मुफ्त इलाज सभी वरिष्ठ नागरिकों को
निःशुल्क ओपीडी चिकित्सा और डिएगोनिस्टिक सेवा भी