दिल्ली के जंतर मंतर पर देर रात पहलवानों और दिल्ली पुलिस के बीच हुई तेज झड़प, दो पहलवान हुए घायल, बताया जा रहा है कि आम आदमी पार्टी के नेता सोमनाथ भारती समर्थकों के साथ फोल्डिंग बैड लेकर पहुंचे तो पुलिस के रोकने पर हुआ हंगामा, पहलवानों ने दिल्ली पुलिस पर धक्का मुक्की और अपशब्द बोलने का लगाया गंभीर आरोप, एक दो पुलिसकर्मियों के नशे में होने की भी कही जा रही बात, झड़प में पहलवान गीता फोगाट के भाई का सिर फूटा, आप नेता सोमनाथ भारती को पुलिस ने हिरासत में लिया, इससे पहले दिल्ली यूनिवर्सिटी के छात्रों ने पहलवानों के समर्थन में निकाला मार्च, पुलिस ने रोका और बाद में 50 से अधिक विद्यार्थियों को हिरासत में लिया, कई छात्र हुए घायल, वहीं ओलिपिंक संघ की अध्यक्ष पीटी उषा ने भी की रेसलर्स से मुलाकात, प्रदर्शन समाप्त करने की अपील की और न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया लेकिन पहलवान अपनी मांग पर अड़े, 6 पहलवानों ने रेसलर्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष एवं बीजेपी सांसद बृजभूषण सिंह पर लगाया है महिला पहलवानों पर शोषण का आरोप, इस्तीफे की हो रही मांग, वहीं बृजभूषण सिंह ने आरोपों से किया साफ इनकार.