दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिया बड़ा बयान, पार्टी के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने कहा कि भलाई का रास्ता चुना है, जेल जाना ही पड़ेगा, दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा- उनकी पार्टी ने अपनी ‘कार्य-केंद्रित राजनीति’ के लिए लोकप्रियता की है हासिल, उन्होंने और उनकी पार्टी ने जनता की भलाई के लिए चुना है जो रास्ता, उसपर हमेशा आगे बढ़ते रहेंगे, केजरीवाल ने आगे कहा- इस राह पर आगे बढ़ने के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं को तैयार रहना चाहिए जेल जाने के लिए, जनता की भलाई का रास्ता चुना है इसलिए उन्हें जेल तो जाना ही होगा, अब केजरीवाल के इस बयान के निकाले जा रहे है सियासी मायने, ऐसा इसलिए क्योंकि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने उन्हें दिल्ली आबकारी नीति से जुड़े धनशोधन मामले में तीन जनवरी को पेश होने के लिए जारी किया है समन, इतना ही नहीं उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा- बच्चों को अच्छी शिक्षा दोगे तो जेल जाना पड़ेगा, गरीबों को मुफ्त इलाज दोगे तो जेल जाना पड़ेगा, हमने जनता की भलाई के लिए जो रास्ता चुना है उसके लिए हमें जेल जाना होगा