INDIA गठबंधन का डेलिगेशन आज जाएगा मणिपुर, 6 पार्टी के 20 सांसद हालतों का लेंगे जायजा

india alliance
india alliance

मणिपुर के वायरल वीडियो को लेकर देश की राजनीतिक बयानबाजी होती जा रही है तेज, विपक्षी दलों की तरफ से लगातार इस मुद्दे को लेकर केंद्र की मोदी सरकार पर बोला जा रहा है हमला, राज्यसभा और लोकसभा में विपक्षी दल मणिपुर मुद्दे को लेकर केंद्र सरकार को घेरे हुए हैं, वही आज विपक्षी दलों के महागठबंधन इंडिया का एक प्रतिनिधिमंडल मणिपुर में पहाड़ी क्षेत्र और घाटी क्षेत्र का करेगा दौरा, मिली जानकारी के अनुसार इस प्रतिनिधिमंडल में कांग्रेस की तरफ से अधीर रंजन चौधरी, गौरव गोगोई और फूलो देवी नेताम, जेडीयू की तरफ से अनिल प्रसाद हेगड़े और राजीव रंजन, टीएमसी से सुश्री सुष्मिता देव, डीएमके से कनिमोझी करुणानिधि, सीपीआई से सन्दोश कुमार पी, सीपीआई(एम) से एए रहीम, वही इस मामले में कांग्रेस सांसद सैयद नासीर हुसैन ने बताया कि 29 और 30 जुलाई को विपक्षी दलों का गठबंधन मणिपुर में हिंसा प्रभावित राहत शिविरों में जाएगा, इसमें 16 पार्टियों के 20 सांसद होंगे शामिल, प्रतिनिधिमंडल में शामिल नेता हालातों का जायजा लेंगे और पीड़ितों से करेंगे बातचीत

Google search engine