दीपिका के JNU जाने पर शुरु हुई राजनीति, बीजेपी ने किया ‘छपाक’ का बॉयकाट, बॉलीवुड उतरा समर्थन में लेकिन पायल रोहतगी ने बोला ‘इडियट’

कुछ लोग इसे राजनीति बता रहे हैं तो कुछ दीपिका की अपकमिंग मूवी का प्रमोशन, दीपिका देखना चाहती थी राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनना

पॉलिटॉक्स ब्यूरो. बॉलीवुड एक्ट्रस दीपिका पादुकोण मंगलवार देर रात दिल्ली की जेएनयू क्या पहुंची, सोशल मिडिया सहित देश की राजनीति में बवाल मच गया. दीपिका को बीजेपी के विरोध का सामना करना पड़ रहा है तो बॉलीवुड उनके समर्थन में उतर आया है. वहीं एक्ट्रेस पायल रोहतगी ने दीपिका पर निशाना साधते हुए उन्हें इडियट कहा है. बता दें, जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (Deepika Padukone JNU) में रविवार को हुई हिंसा का विरोध कर रहे स्टूडेंट्स के समर्थन में दीपिका ने यूनिवर्सिटी जाकर साइलेंट प्रोटेस्ट किया और वहां मौजूद छात्रों से मुलाकात की. लेकिन जैसे ही छपाक गर्ल दीपिका वहां पहुंची, बीजेपी की ओर से इस बारे में राजनीति शुरु हो गई.

बीजेपी ने दीपिका के खिलाफ राजनीतिक बयानबाजी का मोर्चा खोल दिया.भाजपा के दिल्ली प्रवक्ता तजिंदर पाल सिंह बग्गा ने उन्हें टुकड़े-टुकड़े गैंग और अफजल गुरु गैंग का समर्थक बता दिया. साथ ही और सोशल मीडिया पर दीपिका की आने वाली फिल्म छपाक का बहिष्कार करने का ऐलान कर दिया. उसके बाद सोशल मीडिया पर #Boycott_Chapak हैशटैग ट्रेंड करने लगा.

बड़ी खबर: JNU पर मुंबई प्रोटेस्ट ‘इन बॉलीवुड स्टाइल’ सैलेब्स भी निकले सड़कों पर प्रदर्शन करने

यहां दीपिका ने कहा, ‘यह देखकर मुझे गर्व होता है कि हमें अपनी बात कहने से डर नहीं हैं. यह देखकर खुशी होती है कि लोग सामने आ रहे हैं और बिना किसी खौफ के अपनी आवाज उठा रहे हैं. यह जरूरी है कि लोग चुप न रहें, खुलकर अपने विचार व्यक्त करें’. (Deepika Padukone JNU) इस दौरान दीपिका ने छात्रसंघ के पदाधिकारियों से भी मुलाकात की और जख्मी छात्रों का हाल जाना. हालांकि कुछ लोग इसे राजनीति तो कुछ दीपिका की अपकमिंग मूवी के प्रमोशन का तरीका बता रहे हैं.

जब दीपिका से पूछा गया कि देश की कई अहम यूनिवर्सिटीज में CAA-NRC कानून के खिलाफ प्रदर्शन हो रहा है तो उन्होंने कहा, ‘आई थिंक, जो मैं देख रही हूं मुझे बहुत दर्द होता है.. दर्द इसलिए क्योंकि मुझे लगता है कि ये सब नॉर्मल नहीं हो सकता. कोई भी कुछ भी कह सकता है.. डर भी लगता है.. दुख भी होता है.. हमारे देश की जो नींव रखी गई थी वो तो ऐसी नहीं थी.’

दरअसल, छपाक दीपिका की अपकमिंग फिल्म है जो शुक्रवार को रिलीज हो रही है. दीपिका बता चुकी हैं कि उनकी फिल्म छपाक उनके दिल के बेहद करीब है. इस फिल्म के साथ ही दीपिका पहली बार प्रोड्क्शन की दुनिया में भी कदम रख रही हैं. बीजेपी अब इसी फिल्म का सहारा लेकर राजनीति कर रही है. हालांकि इसके तुरंत बाद ही लगातार सरकारों से सवाल करने वाले मशहूर फिल्म डायरेक्टर अनुराग कश्यप ने दीपिका की फिल्म को सपोर्ट करने का फैसला किया.

वहीं एक्ट्रेस पायल ने ट्वीट कर लिखा- जहां दीपिका के पिता ने भारत के लिए गोल्ड मेडल जीते. दूसरी तरफ दीपिका भारत को तोड़ने वाली फोर्स के साथ खड़ी हैं. आखिरकार दीपिका ने ये साबित कर दिया कि वे आलिया भट्ट की बेस्ट फ्रेंड हैं.#boycottchhapaak #DeepikaAtJNU

https://twitter.com/Payal_Rohatgi/status/1214592957996830721

इससे पहले किए गए ट्वीट में पायल ने लिखा- मेघना गुलजार ने दीपिका का ब्रेनवॉश किया कि वे कुछ JNUSU प्रेसिडेंट से मिले, जिन्होंने कैंपस में गुंडों को अंदर जाने दिया. ताकि ABVP छात्रों की आवाज को दबाई जा सके जो 4 नई सेमिनार के लिए रजिस्टर कर रहे थे. लेफ्टिस्ट गुस्से में थे क्योंकि उनका मिडनाइट पीने का प्रोग्राम रुक गया था. दीपिका मुझे इडियट लग रही है. #BoycottChhapaak

वहीं बग्गा ने ट्वीटर पर एक वीडियो शेयर कर दावा किया कि मुंबई में गेटवे ऑफ इंडिया पर लोगों ने ‘हिंदुओं से आजादी’ के नारे लगाए. बग्गा ने वीडियो के साथ लिखा, ‘मुस्लिम और लेफ्ट स्टूडेंट्स ने मुंबई में ‘हिंदुओं से आजादी’ के नारे लगाए, लेकिन इस बार जामिया या जेएनयू में नहीं, उन्होंने हिंदुओं से आजादी के नारे मुंबई में गेटवे ऑफ इंडिया पर लगाए. क्या मुंबई पुलिस, उद्धव ठाकरे इसके खिलाफ एक्शन लेंगे या इन लोगों को सपोर्ट करेंगे?’

इस पर पलटवार करते हुए बॉलीवुड एक्ट्रेस कोंकणा सेन शर्मा ने बग्गा के दावे को झूठा बताते हुए कहा कि वो वहां मौजूद थीं और ऐसा कुछ भी नहीं हुआ.

वहीं एक अन्य यूजर उमर खालिद ने भी ट्वीट कर बग्गा के दावे को गलत कहा. खालिद ने लिखा, ‘जब एक झूठ पकड़ा जाता है, तो दूसरे का सहारा लें. ये काम नहीं करेगा. ये चार फैक्ट चेक आपके झूठ का पर्दाफाश करते हैं. राजनीति और ट्विटर छोड़ रहे हैं?’

इससे पहले दीपिका की मौजूदगी में जेएनयू छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार व JNU के छात्रों ने यहां जमकर नारेबाजी की. हालांकि दीपिका इस दौरान छात्रों के साथ खड़ी रहीं, लेकिन उन्होंने नारेबाजी में हिस्सा नहीं लिया.

वैसे तो दीपिका खुद को राजनीति से दूर रखती हैं (Deepika Padukone JNU) लेकिन याद दिला दें, दीपिका ने 2010 में दिए एक इंटरव्यू में कहा था कि वो कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को देश के प्रधानमंत्री के पद पर देखना चाहती हैं. उन्होंने कहा था, ‘मैं राजनीति के बारे में ज्यादा कुछ जानती नहीं हूं. पर जो भी थोड़ा बहुत देखती हूं टीवी पर, राहुल गांधी जो कर रहे हैं हमारे देश के लिए, मेरे हिसाब से वो एक बेहतर उदाहरण है. वो हमारे देश के लिए बहुत कुछ कर रहे हैं. वो यूथ के साथ अच्छे से जुड़ते हैं और उनकी सोच व विचार पारंपरिक भी है, साथ ही भविष्यवादी दृष्टिकोण भी है. देश के लिए यह महत्वपूर्ण है. उम्मीद है एक दिन वो खुद प्रधानमंत्री बन जाएंगे.’

Leave a Reply