राजस्थान के मामलों को लेकर आज दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की मौजूदगी में प्रदेश के वरिष्ठ नेताओं की बैठक होगी आयोजित, इस बैठक में गहलोत सरकार के सभी मंत्रियों के शामिल होने की कही जा रही है बात, अधिकांश मंत्रियों के पास इस बैठक में शामिल होने के लिए आए फोन, वहीं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पैर में चोट के कारण इस बैठक में जुड़ेंगे वर्चुअली तो सचिन पायलट, प्रभारी रंधावा, पीसीसी चीफ डोटासरा सहित गहलोत सरकार में मंत्री रहेंगे बैठक में मौजूद, बैठक में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और सचिन पायलट के मुद्दे सहित आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर होगी महत्वपूर्ण चर्चा, सियासी पंडितों का मानना है आलाकमान आज बैठक में गहलोत-पायलट के मुद्दे पर करेगा अंतिम फैसला, इस बैठक के बाद आगामी विधानसभा चुनाव एकजुटता के साथ लड़ने का दिया जाएगा संदेश