राजस्थान विधानसभा चुनाव से जुडी बड़ी खबर, निर्दलीय प्रत्याशी खिलाड़ी लाल बैरवा पर हुआ जानलेवा हमला, बसेड़ी विधानसभा के सरमथुरा कस्बा के भीमनगर में रविवार को बसेड़ी से कांग्रेस विधायक व निर्दलीय प्रत्याशी खिलाड़ी लाल बैरवा पर 20-25 लोगों ने किया जानलेवा हमला, इस हमले में बैरवा की गाड़ी को पंहुचा है काफी नुकसान, मिली जानकारी के अनुसार बैरवा ने गाड़ी पर पथराव होता देख किसी परिचित के घर में घुसकर बचाई अपनी जान, वही इस घटना की सुचना मिलते ही पुलिस के अधिकारियों ने घटनास्थल पर पहुंच कर हमलावरों को खदेड़ा और निर्दलीय प्रत्याशी बैरवा को निकाला सुरक्षित, इस हमले को लेकर खिलाडी लाल बैरवा ने कहा- कांग्रेस प्रत्याशी संजय जाटव व उसके समर्थकों ने पथराव के बाद उन पर चला दी गोलियां, हार की बौखलाहट की वजह से संजय जाटव एवं उसके परिजन व समर्थकों ने उन पर किया है जानलेवा हमला, संजय जाट पर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा- हमलावरों ने कार के दरवाजे को भी तोड़ने का प्रयास किया था, लेकिन सुरक्षा गार्ड्स ने रिवाल्वर निकाल कर आत्मरक्षा में गोली चलाने की चेतावनी दी, जिसके बाद हमलावर हुए शांत, वारदात में शामिल हमलावरों में महिला एवं पुरूष दोनों की पहचान हो गई, इनमें सुआ जाटव पुत्र बुद्धाजाटव, संतोष पुत्र मांगी, हरीशंकर पुत्र चिरंजी, गोपाल पुत्र चिरंजी, चन्द्रभान, हेमराज, राजेश पुत्र रोशन, विजयपाल पुत्र मांगी, पप्पू राम पुत्र भरोसी, शिवसिंह पुत्र रामभरोसी, अजन पुत्र रतनलाल, किशनलाल, बुद्धा, श्यामलाल पुत्र किशन लाल, रवि पुत्र चन्द्रभान, द्रोपती पत्नी सुआलाल, दिलीप पुत्र रोशन, गणेश पुत्र खेमराज, अनुराधा पत्नी संजय, मनीष पुत्र रोशन का नाम है शामिल