Breaking News: पाकिस्तान की सियासत से जुड़ी बड़ी खबर, देश के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के हकीकी आजादी मार्च में उनपर हुआ जानलेवा हमला, गुजरांवाला के अल्ला हू चौक पर इमरान सहित उनके साथियों पर हुई फायरिंग, मिली जानकारी के अनुसार इमरान खान के पैर में लगी गोली, वहीं उनके पास खड़े पीटीआई नेता मोहमद जफर को भी लगी है गोली, घटना के बाद पुलिस ने उन्हें रेस्क्यू करते हुए लाहौर के शौकत खानम अस्पताल में कराया गया भर्ती, यहां चार डॉक्टरों का पैनल करेगा उनका इलाज, हालांकि, हमलावर कर लिया गया है गिरफ्तार, अज्ञात हमलावर इमरान खान के कंटेनर के पास पहुंचने पर की गई थी गोलीबारी, वहीं इमरान खान पर हुए इस हमले के बाद PTI ने कहा- इमरान हमारी रेड लाइन हैं, आज वो रेड लाइन क्रॉस करने की कोशिश की गई है, आप इमरान खान को अभी नहीं जानते, वो आखिरी सांस तक लड़ेगा और उसकी कौम भी आखिरी सांस तक लड़ेगी, ये मार्च हर सूरत में रहेगा जारी,’ वहीं हमले के बाद इमरान की भी प्रतिक्रिया आई है सामने, इमरान ने कहा- ‘अल्लाह ने मुझे दी नई जिंदगी’