Politalks.News/Rajasthan. अलवर के बहरोड़ इलाके में भाजपा से विधायक उम्मीदवार रहे और पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ. जसवंत यादव के बेटे मोहित यादव पर लाठी डंडों और सरियों से ताबड़तोड़ हमला हुआ, जिसमें मोहित के हाथ, पैर और पीठ पर चोट आई हैं. वारदात रविवार सुबह सवा 11 बजे की है. हमले के लिए मोहित यादव ने कांग्रेस समर्थित बहरोड़ से निर्दलीय विधायक बलजीत यादव पर आरोप लगाया है. वहीं बलजीत यादव का कहना है कि यह हमला नहीं बल्कि एक्सीडेंट है. फिलहाल, पुलिस ने कहा कि इस मामले में जांच की जा रही है.
मोहित ने बताया आखिर हुआ क्या
हम, मैं और मेरा ड्राइवर मेरी गाड़ी से सुबह करीब सवा 11 बजे अलवर से बहरोड़ जा रहे थे. बर्डोद के पास बेरापुरा की ढाणी के पास के हाइवे पर सुनसान इलाके में उनकी कार के आगे अचानक एक स्कॉर्पियो गाड़ी आ गई. मेरे ड्राइवर ने जैसे ही गाड़ी रोकी तो कार से 8-10 लोग उतरे जिनके उनके हाथ में लाठी और रॉड थी. उन सभी ने गालियां देते हुए मुझ पर हमला कर दिया. मारपीट करते वक्त बदमाश धमकी दे रहे थे कि तुझे बहरोड़ विधायक बलजीत यादव के सामने चुनाव लड़ाएंगे. जैसे-तैसे हमलावरों से बचकर मैं वहां से जान बचाकर भागा, इसके बाद बदमाश भी वहां से भाग गए. इसके बाद मैंने पुलिस को पूरी घटना की सूचना दी और पास में ही बहरोड़ में ही पार्टी का एक कार्यकर्ता रहता है वह मौके पर पहुंचा और मुझे हॉस्पिटल लेकर आया.
यह भी पढ़ें: ममता बनर्जी के लिए जय श्रीराम का नारा सांड को लाल कपड़ा दिखाने के समान है- बीजेपी के निशाने पर दीदी
गिरने की भी हद होती है, एक्सीडेंट को हमला बता रहे हैं- बलजीत यादव
मोहित द्वारा लगाए आरोपों पर बहरोड़ से निर्दलीय विधायक बलजीत यादव ने कहा कि यह हमला नहीं बल्कि हादसा है, वहां आस-पास के गांव वालों को भी यह पता है. बलजीत ने कहा कि पूर्व मंत्री डॉ. जसवंत और उनके बेटे मोहित की राजनीति अब खत्म हो गई है. यह गिरावट की हद है कि एक्सीडेंट को भी हमला बता रहे हैं. बलजीत ने कहा कि जांच में सब सामने आ जाएगा. आपको बता दें कि विधायक बलजीत यादव ने विधानसभा में गहलोत सरकार को समर्थन दे रखा है.
जसवंत यादव में दी अनशन की चेतावनी
सूचना मिलने पर हमले में घायल बेटे मोहित को देखने अस्पताल पहुंचे पूर्व मंत्री जसवंत यादव ने कहा कि हमलावर अभी भी बहरोड़ इलाके में घूम रहे हैं. वह दो गाड़ियों से आए थे और बेटे ने बताया कि वहां हमलावरों ने बलजीत यादव जिंदाबाद के नारे भी लगाए. जसवंत यादव ने थाने के बाहर आमरण अनशन पर बैठने की चेतावनी दी है. बता दें, मोहित यादव ने 2018 में बहरोड़ विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ा था. उनके पिता डॉ. जसवंत भी भाजपा की पूर्व वसुंधरा राजे सरकार में मंत्री रहे हैं.
यह भी पढें: राजनीति का घटिया स्तर: अब पूर्व मंत्री के बेटे ने विधायक को बताया उठाईगिरा, जेबकतरा और बदबूदार
आपको याद दिला दें, हाल ही में हुए नगरपालिका चुनाव के दौरान भी बहरोड़ विधायक बलजीत यादव व मोहित यादव के बीच जबरदस्त बयानबाजी हुई थी. जहां बलजीत यादव ने उन्हें खुले मैदान में दो-दो हाथ करने की चेतावनी देते हुए ललकारा था तो वहीं मोहित यादव ने पलटवार करते हुए बलजीत यादव को उठाईगिरा, जेबकतरा और बस का कंडक्टर तक कहा दिया था. यही नही इसके बाद विधायक बलजीत यादव अपने समर्थकों के साथ हाथ मे लठ लेकर मैदान में पहुंच गए थे. इस पूरे घटनाक्रम की इलाके सहित पूरे प्रदेश में जबरदस्त चर्चा रही थी.