देश में लोकसभा चुनाव की सरगर्मियां जोर पकड़ती जा रही है. राजनीतिक पार्टियां चुनाव की इस सियासी बिसात में काबिल प्रत्याशी उतारने में जुटी हैं. हाल ही में सिंगर हंसराज हंस व अभिनेता सनी देओल के बीजेपी में आने के बाद अब पंजाबी सिंगर दलेर मेहंदी ने आज बीजेपी का दामन थाम लिया है. दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष मनोज तिवारी और केंद्रीय मंत्री डॉ. हर्षवर्धन की मौजूदगी में दलेर मेहंदी ने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की. इससे पहले दलेर के समधी पंजाबी गायक हंसराज हंस भी बीजेपी में शामिल होकर दिल्ली की नॉर्थ-वेस्ट सीट से चुनावी मैदान में उतरे हैं
बता दें कि हाल ही में पंजाबी सिंगर हंसराज हंस और एक्टर सनी देओल ने बीजेपी का दामन थामा था. जिसमें से में बीजेपी ने हंसराज हंस को उत्तरी पश्चिमी दिल्ली और सनी देओल को पंजाब के गुरदासपुर से टिकट देकर चुनावी दंगल में उतारा है. इसी कड़ी में अब पंजाबी सिंगर दलेर मेंहदी भी बीजेपी में शामिल हो गए है. सूत्रों के अनुसार दलेर को भी पंजाब की किसी सीट से पार्टी उम्मीदवार बना सकती है.
जानें कौन है दलेर मेहंदी
बचपन से ही गायकी की शौक रखने वाले दलेर मेहंदी का जन्म बिहार के पटना में 18 अगस्त 1967 को हुआ था. 5 साल की उम्र से ही दलेर ने सिंगिंग सीखना शुरू कर दिया था. साल 1995 में दलेर मेहंदी ने अपना पहला एल्बम ‘बोलो ता रा रा’ रिकॉर्ड किया था. इस एल्बम की करीब 20 मिलियन कॉपी बेची गई और इस एल्बम ने दलेर को पूरी दुनिया में पहचान दिलाई. साल 1998 में दलेर मेहंदी का एक और एल्बम ‘तुनक तुनक’ रिलीज हुआ. इस एल्बम ने दलेर मेहंदी को एक ब्रांड बना दिया.
सिंगर दलेर मेहंदी का नाम एक बड़ा विवाद से भी जुड़ा रहा है. दलेर पर आरोप लगाया गया था कि वे गैर कानूनी तरीके से लोगों को विदेश भेजने का काम करते हैं. इस मामले में दलेर के भाई मुख्य आरोपी थे. हालांकि पिछले साल दलेर को सभी आरोपों से मुक्त कर दिया गया था. इसके अलावा दलेर मेहंदी की संस्था दलेर मेहंदी ग्रीन ड्राइव सामाजिक कार्यों में खासी एक्टिव है. उन्होंने इस संस्था के सहारे कई असहाय परिवारों की मदद की है और उन्हें पर्यावरण के लिए अपने योगदान के चलते भारत सेवा रत्न अवॉर्ड से भी नवाजा गया है.