‘डफोलों सिरोही का मोदी तो मैं ही हूं और रहूंगा समझे’, मोदी-मोदी नारे से नाराज संयम लोढ़ा ने कही ये बात

Sanyam Lodha
Sanyam Lodha

निर्दलीय विधायक और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के सलाहकार संयम लोढ़ा का एक वीडियो हुआ वायरल, मंगलवार रात को लोढ़ा के एक धार्मिक कार्यक्रम में पहुंचते ही भीड़ ने ’मोदी,मोदी’ के नारे लगाना कर दिए शुरू, इससे विधायक संयम लोढ़ा नाराज हो गए और मंच से ही कहा कि डफोलों (मूर्ख) यहां का मोदी मैं ही हूं और मैं ही रहूंगा समझे, अब लोढ़ा का वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा है वायरल, दरअसल सिरोही के समीप सिंदरथ में मंगलवार रात को खेतलाजी मंदिर में एक धार्मिक कार्यक्रम के दौरान भजन संध्या का हुआ था आयोजन, भजन संध्या में गुजरात की प्रसिद्ध गायक गीता रबारी देने आई थी अपनी प्रस्तुति, इस दौरान अतिथि के तौर पर सिरोही से निर्दलीय विधायक और मुख्यमंत्री के सलाहकार संयम लोढ़ा पहुंचे भजन संध्या में, स्टेज पर जाने के दौरान भजन संध्या में मौजूद लोगों ने संयम लोढ़ा के सामने ’मोदी,मोदी’ के लगाए नारे, इससे विधायक जी गुस्से में आ गए और माइक लेकर नारेबाजी कर रहे लोगों को कहा- अरे डफोलों (मूर्ख) सिरोही का मोदी मैं हूं और मैं ही रहूंगा समझे, देश की इतनी बड़ी कलाकार आई हैं और तुम नहीं सुन सकते तमीज से, यही संस्कार हैं तुम्हारे, तुम्हारे मां-बाप ने यही सिखाया है

Google search engine