PoliTalks news

ओडिशा और पश्चिम बंगाल में इन दिनों फैनी तुफान ने आतंक मचा रखा है. इससे करोड़ों रुपए की संपत्ति का नाश हो चुका है. कई मौत भी हुई हैं. इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नुकसान की जानकारी लेने के लिए ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक से बात की लेकिन पं.बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से कोई बातचीत नहीं की. इस संबंध में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के नेताओं ने पीएम मोदी और बीजेपी की केंद्र सरकार पर पक्षपात का आरोप लगाया है.

टीएमसी के नेताओं के इस दावे को प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) से जुड़े सूत्रों और खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खारिज किया है. पीएमओ के अधिकारियों ने कहा कि पीएम मोदी ने ममता बनर्जी से संपर्क करने की कोशिश की थी, लेकिन बात नहीं हो पाई. सरकार के एक शीर्ष अधिकारी ने बताया कि प्रधानमंत्री ने इसके बाद पश्चिम बंगाल के राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी से बात की. अधिकारी ने कहा कि प्रधानमंत्री के स्टाफ ने दो बार मोदी की बातचीत मुख्यमंत्री से फोन पर कराने की कोशिश की. दोनों बार स्टाफ से कहा गया कि मुख्यमंत्री की ओर से फोन किया जाएगा. एक अवसर पर उनसे कहा गया कि मुख्यमंत्री यात्रा पर हैं.

इस संबंध में पीएम मोदी ने एक ट्वीट कर इस बारे में जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि पश्चिम बंगाल के राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी से बात हुई है. उन्होंने चक्रवात से निपटने के लिए आवश्यक सभी सहायता प्रदान करने की बात कही है. बता दें कि इससे पहले मोदी ने शनिवार को नवीन पटनायक को फोन कर राज्य के हालात की जानकारी ली थी. उन्होंने सीएम पटनायक को हर संभव मदद का भरोसा भी दिया था. हालात का जायजा लेने के लिए पीएम 6 मई को ओडिशा को दौरा भी करेंगे.

Leave a Reply