भीलवाड़ा के कोटडी में 14 वर्षीय बालिका को भट्टी में जला देने की घटना पर बोले राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के मुखिया व नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल, कहा- बालिका की दुष्कर्म के बाद भट्टी में जला देने की घटना संज्ञान में आते ही मैंने पुलिस अधिकारियों से किया संपर्क, यह घटना है दिल दहला देने वाली, भीलवाड़ा वह इलाका है, जो हमेशा बजरी माफियाओं से लेकर अपराधों का रहा है गढ़, भीलवाड़ा की इस घटना से राजस्थान के माथे पर लगा है कलंक, यह है सोचने वाला विषय, राजस्थान की सरकार और विपक्ष ने बीते साढ़े चार साल गठबंधन में खराब किए, वसुंधरा गहलोत के आपसी गठजोड़ से बढ़े हैं राजस्थान में अपराध, दोनों पार्टियों का गठबंधन चला इस कारण से ही अपराधियों की बन गई ऐसी मानसिकता, बालिकाओं के साथ एंबुलेंस-थाने में बलात्कार-हत्या जैसी घटनाएं हो रही है, सरकार को तुरंत ऐसे लोगों को सरेआम फांसी पर कैसे लटकाया जाए, मारा जाए या एनकाउंटर किया जाए, ऐसा कानून राजस्थान की सरकार को बनाना चाहिए, ऐसी विकृत मानसिकता वाले लोगों पर कसा जाए शिकंजा, ऐसे लोगों की मानसिकता खौफ और डर से ही जा सकती है बदली, हमारी बच्चियां नहीं है सुरक्षित, भीलवाड़ा की घटना की राष्ट्रीय लोकतांत्रिक परिवार करता है निंदा, मेरी मुख्यमंत्री गहलोत और पीएम मोदी से अपील है की देश-प्रदेश में ऐसी घटनाएं रोकने के लिए किए जाएं उचित उपाय