राज्यसभा सांसद किरोडी लाल मीणा की गिरफ्तारी पर बोले प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सीपी जोशी, कहा- यह स्पष्ट है की जनता के सामने जाना चाहिए की यह है कांग्रेस का दोहरा चरित्र, कांग्रेस जनता के बीच क्या कहती है और उनकी कथनी और करनी में क्या है अंतर है, कांग्रेस जनता के बीच में क्या कहती है और तथ्यों के आधार पर कोई एफआईआर दर्ज करवाता है तो उसे नहीं मिलता है न्याय, मुख्यमंत्री गहलोत भ्रष्टाचार पर जीरो टोलरेंस की करते हैं बात, गांधी बनने का किया जाता है नाटक, मुख्यमंत्री का गांधी बनने का नकाब अब उतर चुका है, सांसद किरोड़ी लाल मीणा तथ्यों के आधार पर ही भ्रष्टाचार की खोल रहे हैं पोल, अगर गहलोत सरकार सही है तो एफआईआर क्यों नहीं कर रही दर्ज, दरअसल जलदाय विभाग में हुए घोटालों की जांच को लेकर सांसद मीणा एफआईआर दर्ज नहीं होने को लेकर पिछले 2 दिनों से दे रहे थे धरना, अशोक नगर थाने के बाहर बैठकर दे रहे थे धरना, आज पुलिस उन्हें गिरफ्तार कर ले गई चाकसू थाने, फिलहाल चाकसू थाने पर जारी है सांसद किरोड़ी लाल मीणा का धरना