राजस्थान प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सीपी जोशी आज पत्रकारों से हुए रूबरू, प्रदेश की भजनलाल सरकार द्वारा अब तक किए गए गए कार्यों पर रखी अपनी बात, इस दौरान सीपी जोशी ने कांग्रेस की हैं तैयार हम नागपुर रैली और राहुल गांधी की भारत न्याय यात्रा पर साधा निशाना कहा- राहुल गांधी की विचारधारा का नहीं है कोई अर्थ, कांग्रेस का तो देश के टुकड़े कराने में रहा है योगदान, राहुल गांधी पता नहीं किस आईडियोलॉजी के हैं, मुझे पता नहीं है लेकिन जिन लोगों ने देश को तोड़ा और प्रधानमंत्री की कुर्सी के लिए भारत माता के करवा दिए टुकड़े, जिन लोगों ने धारा 370 को लेकर संसद में जिस तरह किया विरोध, देश में जब भी राजनीति का हुआ कोई निर्णय, चाहे तीन तलाक हो, 370 का हो, या राम मंदिर का हो, जिन लोगों ने हमेशा विरोध किया, उनकी कौन सी विचारधारा है, उसको रखना चाहिए देश के सामने