संसद का मानसून सत्र आज से हुआ शुरू, लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने NEET में हुई गड़बड़ी पर दिया बयान, वही इस दौरान विपक्ष ने किया जोरदार हंगामा, इस दौरान सांसद राहुल गांधी ने कहा- देश को दिख रहा है कि परीक्षा सिस्टम में बहुत सी है कमी, देश का एग्जामिनेशन सिस्टम बकवास है, शिक्षा मंत्री ने सबकी कमी गिना दी, लेकिन अपनी नहीं गिनाई, मेरा शिक्षा मंत्री से सवाल है कि आप इस मुद्दे को हल करने के लिए क्या कर रहे हैं?, वही शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के सवाल पर कहा -किसी के सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं, मामला सुप्रीम कोर्ट में है और कोर्ट का जो भी निर्देश होगा हम उसे मानेंगे, कोर्ट ने सभी छात्रों के सिटी और सेंटर वाइज रिजल्ट जारी करने को कहा था, जो पब्लिक डोमेन में है, धर्मेंद्र प्रधान ने आगे कहा- सिर्फ चिल्लाने से झूठ सच नहीं हो जाता, विपक्ष के नेता का यह कहना कि देश की परीक्षा प्रणाली बकवास है, बेहद निंदनीय है