08299c2c f326 4463 b163 3678761ab004
08299c2c f326 4463 b163 3678761ab004

कर्नाटक के दूसरी बार मुख्यमंत्री बने सीएम सिद्धरमैया ने सुनाई अपनी लव स्टोरी, मैसुरू में एक कार्यक्रम के दौरान कर्नाटक सीएम ने कही बात, उन्होंने कहा- जब जब मैं पढ़ रहा था तो मुझे एक लड़की से हो गया था प्यार, मुझे गलत न समझें, मैंने उससे शादी करने की सोची थी, लेकिन उसके परिवार वाले और खुद लड़की भी नहीं हुई राजी, इसलिए मेरी उससे शादी नहीं हो पाई, सिद्धरमैया ने आगे कहा- एक ऐसी स्थिति पैदा हो गई कि मुझे अपनी ही जाति की लड़की से करनी पड़ी शादी, मेरा विवाह मेरे समुदाय (जाति) में ही हुआ, उन्होंने आगे कहा- मैं अंतर-जातीय विवाह करना चाहता था, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया

Leave a Reply