कर्नाटक के दूसरी बार मुख्यमंत्री बने सीएम सिद्धरमैया ने सुनाई अपनी लव स्टोरी, मैसुरू में एक कार्यक्रम के दौरान कर्नाटक सीएम ने कही बात, उन्होंने कहा- जब जब मैं पढ़ रहा था तो मुझे एक लड़की से हो गया था प्यार, मुझे गलत न समझें, मैंने उससे शादी करने की सोची थी, लेकिन उसके परिवार वाले और खुद लड़की भी नहीं हुई राजी, इसलिए मेरी उससे शादी नहीं हो पाई, सिद्धरमैया ने आगे कहा- एक ऐसी स्थिति पैदा हो गई कि मुझे अपनी ही जाति की लड़की से करनी पड़ी शादी, मेरा विवाह मेरे समुदाय (जाति) में ही हुआ, उन्होंने आगे कहा- मैं अंतर-जातीय विवाह करना चाहता था, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया