INDIA-भारत बहस पर गरमाई देश की राजनीति, जी20 डिनर के कार्यक्रम में ‘प्रेसिडेंट ऑफ इंडिया’ की जगह ‘प्रेसिडेंट ऑफ भारत’ लिखे जाने पर लगातार इस मुद्दे को लेकर हो रही है बयानबाजी, ऐसे में अब AAP सांसद राघव चड्डा ने दिया बयान, उन्होंने कहा- हम अगली बैठक में नाम बदलने पर कर सकते हैं विचार, ‘गठबंधन का नाम बदलकर ‘भारत’ करने पर कर सकते हैं विचार, ‘इस बीच बीजेपी को देश के लिए कोई नया नाम सोचना शुरू कर देना चाहिए, ऐसे में अब राघव चड्डा के बयान के बाद INDIA-भारत बहस पर और तेज हो सकता है बयानबाजी का दौर