कांग्रेस नेता व सचिन पायलट प्रशंसक आचार्य प्रमोद कृष्णम ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर एक बार फिर साधा निशाना, कई मौकों पर मुख्यमंत्री गहलोत पर अनेकों बार जुबानी हमला कर चुके आचार्य प्रमोद ने एक बार फिर ट्वीट कर साधा मुख्यमंत्री गहलोत पर निशाना, दरअसल मुख्यमंत्री गहलोत ने बीते दिन जयपुर से उदयपुर जाते वक्त प्लेन के अंदर कि खुदकी एक फोटो कि है ट्वीट, फोटो के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा कि अध्ययन, लेखन, मनन, 2030 का मिशन!, वहीं अब इस ट्वीट पर सचिन पायलट के कट्टर प्रशंसक आचार्य प्रमोद कृष्णम ने किया हमला, आचार्य प्रमोद ने ट्वीट कर कहा- भ्रष्टाचार, बलात्कार “लूट खसोट” और खनन, नासिर-जुनैद की हत्या “लाल डायरी” और गमन