कोरोना का सबसे ख़ौफ़नाक विकराल रूप, टूटे सारे रिकॉर्ड, 1.31 लाख नए मामले, 800 की हुई मौत: भारत में पिछले 24 घण्टों में सामने आए कोरोना के ख़ौफनाक आंकड़ों ने पैदा कर दिया है दहशत का माहौल, वर्ल्डोमीटर के मुताबिक, गुरुवार रात तक 24 घंटों में कोरोना के 1,31,787 नए मामले आए सामने, जबकि 800 से अधिक लोगों की जान चली गई वहीं 60 हज़ार से अधिक लोग ठीक भी हुए हैं, 8 अप्रैल को सामने आए आंकड़े महामारी की शुरुआत के बाद से अब तक 24 घण्टों में मिलने वाली सर्वाधिक संख्या है, इसके पहले बुधवार को कोरोना के रिकॉर्ड 1,26,789 और मंगलवार को 1.15 लाख से नए मामले आए थे सामने, इसी तरह राजस्थान में टूटा अब तक के सभी रिकॉर्ड, गुरुवार को मार्च 2020 से अप्रेल 2021 के बीच का हुआ सबसे बड़ा कोविड धमाका, एक ही दिन में अब तक के रिकॉर्ड 3526 नए मामले आए हैं सामने, वहीं मौतों की संख्या ने एक बार फिर 20 के सर्वोच्च अंक को छू लिया, इससे पहले प्रदेश में 24 नवंबर 2020 को सर्वाधिक 3314 नए मामले ऐसे थे सामने और उस दिन प्रदेश में हुईं थीं 19 मौतें, वहीं बीती 8 दिसम्बर को 20 मौतों का आंकड़ा आ चुका है सामने, इसके साथ ही जयपुर में भी मात्र 24 घंटे में ही 7 की मौत हो गई और 658 नए मामले आए हैं सामने

img 20210409 085308
img 20210409 085308
Google search engine