Politalks.News/Punjab. पंजाब (Punjab) के CM चरणजीत चन्नी (Charanjeet Singh Channi) ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के कोरोना (CORONA) पॉजिटिव होने पर बड़ा तंज कसा है. सीएम चन्नी ने कहा कि, ‘केजरीवाल को कोरोना हो गया है, उन्होंने फोन पर बात कर जल्द स्वस्थ होने की कामना की है’. इसके बाद सीएम बोले कि, ‘केजरीवाल पंजाब के लिए भी कोरोना हैं. हमें बाहर से आने वाली बीमारी नहीं चाहिए. केजरीवाल बाहर से आकर यहां राज करना चाहते हैं’. साथ ही चन्नी ने कैप्टन और बादल को भी आड़े हाथ लिया. चन्नी ने कहा कि, ‘अब पंजाब के खजाने का मुंह नहीं है महाराज और बादलों की तरफ अब ये जनता की ओऱ है’. चुनावी मोड़ में चन्नी ने आंगनवाड़ी वर्कर्स को सौगातें दी हैं.
केजरीवाल की सरकार बनी तो पंजाब का पैसा बाहर जाएगा- चन्नी
मुख्यमंत्री चरणजीत चन्नी ने कहा कि, ‘केजरीवाल पंजाब के लिए भी कोरोना हैं. हमें बाहर से आने वाली बीमारी नहीं चाहिए. केजरीवाल बाहर से आकर यहां राज करना चाहते हैं’. केजरीवाल पर निशाना साधते हुए चन्नी ने कहा कि,’ पंजाब में केजरीवाल के बड़े-बड़े पोस्टर लगे हैं. यह सारा पैसा दिल्ली सरकार का है, जिसे पंजाब में खर्च किया जा रहा है. अब अगर पंजाब में उनकी सरकार बन गई तो पंजाब का पैसा दिल्ली और महाराष्ट्र में खर्च होगा. इसलिए लोगों को उनसे सतर्क रहने की जरूरत है’.
यह भी पढ़ें- नीतीश की समाज सुधार यात्रा को लेकर सियासी चर्चाएं, क्या BJP को कोई संदेश दे रहे हैं सुशासन बाबू?
‘खजाने का मुंह अब महाराज और बादलों की तरफ नहीं’
सीएम चरणजीत चन्नी ने चुनावी माहौल को देखते हुए कहा कि, ‘पंजाब में खजाने का मुंह पहले महाराजा यानी कैप्टन अमरिंदर सिंह और बादल परिवार की तरफ होता था. अब इसे लोगों की तरफ मोड़ दिया है’. सीएम चन्नी ने कहा कि, ‘यह किसी के बाप का पैसा नहीं है बल्कि लोगों का पैसा है, जिसे वह लोगों को वापस दे रहे हैं. पंजाब में अब रजवाड़ाशाही नहीं बल्कि आम लोगों की सरकार है’.
आंगनवाड़ी वर्कर्स को दी सौगात
मोरिंडा में आयोजित समारोह में मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने प्रदेश की करीब 53 हजार आंगनबाड़ी वर्करों का वेतन बढ़ाने का ऐलान किया. चन्नी ने कहा कि, ‘आंगनबाड़ी वर्कर का वेतन 8,100 से बढ़ाकर 9,500, आंगनवाड़ी वर्कर मिनी का वेतन 5,300 से बढ़ाकर 6,300 और आंगनबाड़ी हेल्पर का वेतन 4,050 से बढ़ा 5,100 किया जा रहा है’
हर साल बढ़ेगा वेतन, सरकार ने कानून बनाया
मुख्यमंत्री चरणजीत चन्नी ने कहा कि, ‘आंगनवाड़ी वर्करों का वेतन हर साल बढ़ेगा. नए साल की पहली जनवरी को आंगनवाड़ी वर्कर का वेतन 500 रुपए और मिनी वर्कर-हेल्पर का वेतन 250 रुपए बढ़ेगा. इसके लिए उनकी सरकार ने कानून बना दिया है’. चन्नी ने कहा कि, ‘यह सिर्फ ऐलान नहीं, बल्कि इसका नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है। यह आदेश 1 जनवरी 2022 से लागू हो गए हैं’
यह भी पढ़ें- सिद्धू पर बिफरे डिप्टी CM रंधावा, बोले- जब से बना हूं गृहमंत्री, वह मुझे से नाराज, दिक्कत है तो खुद…
केजरीवाल की कोरोना रिपोर्ट आज आई है पॉजिटिव
देहरादून में एक रैली करने के एक दिन बाद केजरीवाल संक्रमित पाए गए हैं. केजरीवाल पिछले कुछ दिनों से पंजाब, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और गोवा में प्रचार अभियान में जुटे हैं. आम आदमी पार्टी इन राज्यों में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव में अपनी किस्मत आजमा रही है. चंडीगढ़ नगर निगम के 35 में से 14 वार्ड में आम आदमी पार्टी की जीत के बाद 30 दिसंबर को केजरीवाल ने चंडीगढ़ में विजय मार्च का नेतृत्व भी किया था. उन्होंने 31 दिसंबर को पटियाला में एक शांति मार्च में भाग लिया था.