जयपुर से इस वक्त की सबसे बड़ी खबर, जौहरी बाजार में देर रात पोस्टर लगाने को लेकर दो पक्षों में हुआ विवाद, बड़ी चौपड़ पर लोग जमा हो गए थे, एक-दूसरे के खिलाफ नारेबाजी की, मामला बढ़ता देख जयपुर कमिश्नरेट पुलिस ने संभाला मोर्चा, लोगों को समझा कर मामला शांत करवाया, वही प्रशासन ने अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की भी अपील की, इससे पहले काफी देर तक प्रदर्शनकारी मौके पर जमे रहे, जिसके बाद एहतियातन भारी संख्या में पुलिस बल भी तैनात किया गया, तो वही बीजेपी विधायक बालमुकुंद आचार्य के खिलाफ धार्मिक भावनाएं भड़काने का मामला किया गया दर्ज, इस दौरान भीड़ उग्र हो गई और बड़ी चौपड़ पर हजारों लोग इकट्ठा हो गए, इस मामले को लेकर विधायक रफीक खान ने कहा- यह एक समाज का विरोध प्रदर्शन नहीं बल्कि सर्व समाज का प्रदर्शन था, हम भी आतंकवाद के खिलाफ है, कुछ लोग गलत व्यवहार कर रहे हैं, हमने FIR दर्ज करवाई है, बता दें पहलगाम हमले के विरोध में प्रदर्शन के लिए विधायक बालमुकुंद आचार्य और उनके समर्थक जुटे थे, विधायक बालमुकुंद आचार्य ने जामा मस्जिद के बाहर लगाए थे पोस्टर, मस्जिद के बाहर पोस्टर लगाने और नारेबाजी का वीडियो वायरल हुआ तो बड़ी संख्या में लोग मस्जिद के बाहर जुट गए, इसके बाद लोगों ने विधायक बालमुकुंद आचार्य की गिरफ्तारी की मांग की, पॉलिटॉक्स भी सभी से शांति बनाए रखने की करता है अपील



























