पूर्व भाजपाई और योगी कैबिनेट में मंत्री रहे स्वामी प्रसाद मौर्य ने भगवान राम और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को लेकर दिया विवादित बयान, मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव में समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी डिम्पल यादव के चुनाव प्रचार के दौरान स्वामी प्रसाद मौर्य ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि- ‘बीजेपी के लोग कर लेते हैं राम का सौदा भी, ये जनता को और राम को भी बेच देंगे, बीजेपी के लोग कहते हैं कि मोदी आए हैं राम को लाए हैं, ऐसा लगता है कि मोदी ने ही किया है राम को पैदा, क्या मोदी से पहले राम नहीं थे?’ आगे डिम्पल की जीत का दावा करते हुए मौर्य ने कहा- ‘उपचुनाव में मिलेगी सपा को बड़ी जीत इससे बौखलाई हुई बीजेपी कर रही है साजिशें, लेकिन जनता सब देख रही है, भाजपा के लोग आजमगढ़, रामपुर हारने की बात कह रहे हैं लेकिन ये नहीं कह रहे कि सरकारी मशीनरी के सहारे ये जीत गए चुनाव, वहां बेईमानी हुई लेकिन मैनपुरी के लोग करेंगे बीजेपी की साजिशों को बेनकाब, यहां की जनता डिंपल यादव को लाखों मतों से जिताकर भाजपा की साजिशों का देगी जवाब,’ स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर ह्यो4रहा जबरदस्त वायरल, मैनपुरी जिले की दिहुली की जनसभा का बताया जा रहा है यह वीडियो