भ्रष्टाचार, पेपरलीक और आरपीएससी के मुद्दे पर बोले सचिन पायलट, कहा- मेरे द्वारा उठाए गए इन तीनों मुद्दों पर संगठन और सरकार में है सहमती, इन मुद्दों पर होगी कार्रवाई, कांग्रेस के मौन सत्याग्रह में पहुंचे पायलट ने पत्रकारों से बातचीत में कहा- जिन मुद्दों को मैंने उठाया था, पेपरलीक प्रकरणों में कार्रवाई हो, आरपीएससी में पारदर्शिता से नियुक्ति हो, भ्रष्टाचार इन तीनों बातों पर पार्टी और सरकार की है सहमति, आने वाले विधानसभा सत्र में इन पर होगी चर्चा, पेपरलीक जैसे मुद्दे पर सख्त कार्रवाई होगी तो युवाओं में जाएगा अच्छा संदेश, भ्रष्टाचार के मामलों पर जल्द कार्रवाई की जाएगी कार्रवाई, वहीं विधानसभा चुनाव को लेकर पायलट ने कहा- राजस्थान में कांग्रेस की सरकार होगी रिपीट, प्रदेश में 25 साल से चली आ रही सत्ता बदलने की परिपाटी को हम बदलेंगे, हम मिलकर एकजुटता से चुनाव लड़ेंगे तो हम जीत सकते हैं, भाजपा की स्थिति खराब है, भाजपा नेताओं में बिखराव है, इसके साथ ही मौन सत्याग्रह को लेकर पायलट ने कहा- देश में जिस तरह साजिश करके लोगों पर बनाया जा रहा है दबाव, यह देश के लोकतंत्र के लिए नहीं है शुभ संकेत, इसलिए आज देशभर में कांग्रेस कर रही है सत्याग्रह, देश के लोगों में संदेश देने के लिए की हमारा लोकतंत्र बरकरार रहे, राहुल गांधी ने हमेशा की है लोकतंत्र की मजबूती की बात, हम पीछे हटने वाले नहीं हैं, हम सामना करेंगे