जोश में नहीं खोना चाहिए होश, सच्चा हिंदू बनो और मन में करो श्री राम का जाप- भागवत का बड़ा बयान

मोहन भागवत का बड़ा बयान
मोहन भागवत का बड़ा बयान

Breaking News: बिहार के बक्सर में आयोजित संत समागम में संघ प्रमुख मोहन भागवत ने की शिरकत, इस संत समागम में शामिल हुए बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री एवं राज्यपाल ने की संघ प्रमुख से मुलाकात, देश भर से आए संतों और आर एस एस के स्वयंसेवकों से संघ प्रमुख मोहन भागवत ने कहा- ‘धर्म का वास्तविक अर्थ है समाज और विश्व का कल्याण, इसके लिए हमें रखना होगा शरीर को ठीक रखना और मन को उदात्त, किसी भी परिस्थिति में हमें कर्तव्य पथ से नहीं होना चाहिए विचलित, किसी किसी के डर से नहीं बल्कि धर्म के लिए करना चाहिए काम, सच्चा हिंदू बनो और मन में करो श्री राम का जाप, ईश्वर की नहीं होती कोई कामना, फिर भी वह दिखाते हैं पुरुषार्थ की लीला, हमारी इच्छा पूरी करने के लिए प्रभु धरती पर लेते हैं अवतार, जब ईश्वर पुरुषार्थ करते हैं तो हमारा काम भी है पुरुषार्थ करना,’ इस दौरान भागवत ने संतो को नारेबाजी नहीं करने की सलाह देते हुए कहा- ‘हमेशा होश में रहना चाहिए, जोश में नहीं खोना चाहिए होश, संतों की मनोकामना होती है पूर्ण लेकिन इसके लिए और करना पड़ता है पुरुषार्थ’

Google search engine