हरियाणा में कांग्रेस की रणनीति, बिना मुख्यमंत्री चेहरा घोषित किए लड़ेगी चुनाव

congress
congress

हरियाणा की राजनीति से जुडी बड़ी खबर, कांग्रेस ने बिना मुख्यमंत्री चेहरा घोषित किये चुनाव लड़ने की बनाई रणनीति, प्रदेश कांग्रेस में मुख्यमंत्री चेहरे के हैं दो प्रबल दावेदार, इनमें एक चेहरा हैं भूपेंद्र सिंह हुड्डा और दूसरी हैं कुमारी शैलजा, हालांकि कांग्रेस में यह पूरा चुनाव होगा हुड्डा के इर्द-गिर्द, हरियाणा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भी हुड्डा खेमें से ही, हरियाणा की सबसे बड़ी दलित नेताओं में से एक में शुमार हैं कुमारी शैलजा, खास बात यह की हुड्डा और शैलजा दोनों ही हैं गांधी परिवार के नजदीक, भूपेंद्र सिंह हुड्डा पहले भी रह चुके हैं हरियाणा के मुख्यमंत्री, उनकी छवि है प्रखर जाट नेता की, हुड्डा के कारण ही हालही में हुए लोकसभा चुनाव में हरियाणा की जाट बेल्ट में कांग्रेस ने किया था दमदार प्रदर्शन

Google search engine