haryana politics
haryana politics

हरियाणा विधानसभा चुनाव में मिली हार के बाद दिल्ली में कांग्रेस आलाकमान ने आज की महत्वपूर्ण बैठक, भूपेंद्र हुड्‌डा को भी दिल्ली किया था तलब, इस बैठक में राहुल गांधी, केसी वेणुगोपाल और हरियाणा के तीनों ऑब्जर्वर अशोक गहलोत, अजय माकन, प्रताप सिंह बाजवा भी मीटिंग रहे मौजूद, सभी दिग्गज नेताओं ने बैठक में कांग्रेस ने हार पर किया मंथन, वही बैठक के बाद अजय माकन ने दिया बयान, कहा- हरियाणा में हार की वजहों पर हुई है चर्चा, चुनाव नतीजे उम्मीद के है विपरीत, हरियाणा के नतीजे हैरान करने वाले है, हार के बहुत सारे कारण हैं, वही जब अजय माकन से पूछा गया कि क्या आपको लगता है कि गुटबाजी जो थी शैलजा और हुड्डा के बीच यह बहुत बड़ा कारण रहा? इस पर अजय माकन ने कहा- देखिए बहुत सारी बातें है, बहुत सारे कारण है, और यह कारण चुनाव आयोग से ले कर के आपस में मतभेद से लेकर के बहुअत सारी चीजें है और सबके ऊपर हम लोगो ने की है चर्चा, आगे भी करेंगे चर्चा, इतना बड़ा उलटफेर, एग्जिट पोल जो कह रहे थे, बड़े से बड़ा सर्वे जो कह रहे थे, सभी के सभी एक साथ गलत साबित कैसे हो सकते हैं, आधा घंटे की मीटिंग में इस मामले में किसी निष्कर्ष तक नहीं पहुंचा जा सकता, आज की मीटिंग में हमने आगे की रणनीति पर चर्चा की है

Leave a Reply