alka lamba
alka lamba

कांग्रेस नेता अलका लांबा ने राजस्थान की गहलोत सरकार को लेकर किया ट्वीट, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के वीडियो को रीट्वीट करते हुए अलका लांबा ने प्रदेश सरकार की करी जमकर तारीफ, अलका लांबा ने अपने ट्वीट में लिखा कि भाजपा ने हिमाचल चुनावों में नारा दिया था ‘सरकार नहीं रिवाज बदलेंगे’, भाजपा के इस नारे को हिमाचल की जनता ने कर दिया फेल, और रिवाज़ जारी रखते हुए बदल डाली भ्रष्ट सरकार, अब इसी नारे को राजस्थान की जनता कर के दिखाएगी सच, ‘सरकार नहीं रिवाज बदलेंगे’ -कामों के दम पर कॉंग्रेस की गहलोत सरकार लायेंगे वापस, दरअसल अलका लांबा इससे पहले भी कुछ दिन पहले प्रदेश की राजनीति को लेकर दे चुकी है बयान, लांबा ने गहलोत-पायलट विवाद को लेकर कहा था कि राजस्थान –एक शब्द -अनुशासन, अनुशासनहीनता करने वालों के ख़िलाफ़ सख़्त कार्यवाही, चाहे वह कोई भी क्यों ना हो – कार्यवाही करने से डरो मत

Leave a Reply