नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल का बड़ा बयान, सांसद बेनीवाल ने कांग्रेस नेताओं को दी बड़ी चेतावनी, कल जयपुर में शहीद स्मारक पर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं द्वारा हनुमान बेनीवाल का पोस्टर हटाने पर हुआ था विवाद, इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ता और RLP के कार्यकर्ताओं के बीच हुई जोरदार बहस, इस मामले को लेकर जयपुर पहुंचे सांसद हनुमान बेनीवाल ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मैं कांग्रेसियों को कहना चाहता हूं कि आप सुधर जाओ नहीं तो ठीक नहीं रहेगा राजस्थान के अंदर, यह मेरी चेतावनी है आप अपना काम करो, मैं इंडिया लाइंस के अंदर जरूर हूं और वो भी ज्यादा करोगे तो इंडिया एलाइंस जाएगा भाड़ में और मैं मेरे बच्चों के साथ जो हरकत हुई वह कतई बर्दाश नहीं करूँगा, इतना ही नहीं सांसद हनुमान बेनीवाल ने आगे कांग्रेस के शीर्ष नेताओं, पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट और पीसीसी अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा का नाम लेते हुए उन पर सीधा निशाना साधा, उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ कांग्रेसी नेताओं के इशारे पर ही कांग्रेस पार्टी और उसके कुछ मोर्चों के नेताओं ने शहीद स्मारक पर चल रहे धरने में अराजकता फैलाने की कोशिश की



























