16 अक्टूबर को होगी कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक, G-23 ग्रुप के निशाने पर रहेगा गांधी परिवार!: कांग्रेस की ‘कलह’ के बीच 16 अक्टूबर को होगी कार्य समिति की बैठक, कांग्रेस का असंतुष्ट G-23 गुट काफी लंबे समय से कर रहा था मांग, कपिल सिब्बल ने तो प्रेस वार्ता कर उठाई थी जल्द बैठक बुलाने की मांग, गुलाम नबी आजाद ने भी सोनिया गांधी को इस मांग को लेकर लिखा था पत्र, अब 16 अक्टूबर को सुबह 10 बजे कांग्रेस मुख्यालय में होगी कार्यसमिति की बैठक, इसमें कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव, आपसी खींचतान, पार्टी को छोड़ते युवा चेहरों और पंजाब प्रकरण पर चर्चा होना तय, G-23 ग्रुप कांग्रेस का स्थाई अध्यक्ष बनाने और पार्टी के अहम फैसलों में हिस्सेदारी की कर रहा है मांग

16 अक्टूबर को होगी कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक(FILE PHOTO)
16 अक्टूबर को होगी कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक(FILE PHOTO)
Google search engine