जनवरी में मिलेगा प्रदेश कार्यकारिणी, राजनीतिक नियुक्तियों और केबिनेट विस्तार का कांग्रेसियों को तोहफा

आरएलपी और बीटीपी के बढ़ते प्रभाव के चलते जातिवाद और क्षेत्रवाद को साधने की रहेगी चुनौती, खराब परफॉर्मेंस के चलते 6 की होगी छुट्टी, उनकी जगह 15 दूसरे विधायकों को दिया जाएगा मौका, मुख्यमंत्री स्तर से की जा रही बारीकी से समीक्षा

गहलोत मंत्रिमंडल विस्तार- 6 की होगी छुट्टी तो 15 बनेंगे नए मंत्री
गहलोत मंत्रिमंडल विस्तार- 6 की होगी छुट्टी तो 15 बनेंगे नए मंत्री

Politalks.News/Rajasthan. सियासत के लिहाज से 2021 का पहला महीना बहुत खास रहने वाला है. जनवरी माह में कांग्रेस के कई कर्मठ कार्यकर्ताओं और विधायकों को पहले प्रदेश कार्यकारिणी फिर राजनीतिक नियुक्तियां और उसके बाद मंत्रीमंडल विस्तार के रूप में नए साल का तोहफा मिलने जा रहा है. लेकिन वहीं कुछ मंत्रियों की खराब परफॉर्मेंस के चलते छुट्टी भी होने वाली है. पार्टी सूत्रों की मानें तो कामकाज के लिहाज से पिछड़ रहे लगभग छह मंत्रियों की मंत्रिमंडल से छुट्टी कर उनकी जगह दूसरे विधायकों को मौका दिया जाएगा. ऐसे में कुल 15 विधायकों को मंत्री की कुर्सी नए साल में तोहफे में मिलने जा रही है. मुख्यमंत्री स्तर से कांग्रेस मुख्यालय तक मंत्रियों के कामकाज की बारीकी से समीक्षा चल रही है.

आरएलपी और बीटीपी के बढ़ते प्रभाव के चलते जातिवाद और क्षेत्रवाद को साधने की रहेगी चुनौती

गहलोत मंत्रिमंडल में शामिल होने वाले नए चेहरों को लेकर फिलहाल पार्टी नेता चुप्पी साधे हुए हैं. लेकिन सूत्रों की मानें तो सचिन पायलट कैम्प के विधायकों के अलावा बसपा से कांग्रेस में आने वाले और निर्दलीय विधायकों को संतुष्ट करते हुए मंत्रीमंडल व राजनीतिक नियुक्तियों में एडजस्ट करने की चुनौती रहेगी. इनमें से कुछ को मंत्रिमंडल में शामिल किया जाएगा तो कुछ को राजनीतिक नियुक्तियों के जरिए एडजस्ट किया जाएगा. बता दें, हाल ही में माकन के जयपुर प्रवास के दौरान बीएसपी छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए विधायकों और और पायलट ग्रुप के विधायकों ने भी मंत्रिमंडल विस्तार की मांग की थी. वहीं इस बार आरएलपी और बीटीपी की खिलाफत के चलते जातिगत आधार और क्षेत्रवाद को ध्यान में रखकर नए मंत्री बनाए जाने की चुनौती भी नेतृत्व के सामने रहेगी.

पायलट और माकन के बीच अहम बैठक के बाद कभी भी आ सकती है खबर

बताया जा रहा है कि जल्द ही मंत्रीमंडल विस्तार को लेकर नाम फाइनल हो सकते हैं. केंद्रीय कांग्रेस नेतृत्व ने राजस्थान में कैबिनेट विस्तार करने के लिए अपनी सहमति दे दी है. हालांकि, नामों को लेकर अभी मंथन का दौर जारी है, किसे बाहर होना है और किसे अंदर यह तस्वीर आने वाले दिनों में साफ होगी. लेकिन पार्टी सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक 6 मंत्रियों की छुट्टी होना तय माना जा रहा है तो वहीं 15 नए मंत्री केबिनेट में शामिल होंगे. दिल्ली में राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट और कांग्रेस के प्रभारी महासचिव अजय माकन के साथ एक ओर अहम बैठक होनी है, इसके बाद मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर कभी भी खबर आ सकती है.

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट के बीच तल्खी से उपजे हालात और सरकार के गठन के दो साल बाद भी मंत्रिमंडल में मंत्रियों के रिक्त पदों को भरने के लिए कशमकश जारी है. प्रभारी महासचिव अजय माकन का हाल में राजस्थान का तीन दिन का दौरा भी प्रदेश में उपजे इन हालातों की गहन समीक्षा करने के लिए ही हुआ था. माकन के दौरे के दौरान भी विधायकों व पदाधिकारियों ने काम नहीं होने और मंत्रियों के खराब रवैये की शिकायत उनसे की तो वहीं पंचायत चुनाव में हारने के लिए मंत्रियों, विधायकों और अन्य नेताओं ने एक-दूसरे को जिम्मेदार बताते हुए गुटबाजी को हवा दी.

Leave a Reply