राजस्थान की राजनीति से जुडी बड़ी खबर, लोकसभा चुनाव से कुछ दिन पहले कांग्रेस को लगेगा बड़ा झटका, पूर्व सांसद मानवेंद्र सिंह जसोल की होगी घर वापसी, आज पीएम मोदी की मौजूदगी में भाजपा में होंगे शामिल, आज PM मोदी की बाड़मेर में है विशाल सभा, बता दें मानवेंद्र सिंह जसोल भाजपा के संस्थापक सदस्य में शामिल जसवंत सिंह जसोल के हैं बेटे, जसोल और उनके परिवार का मारवाड़ में माना जाता है बड़ा राजनीतिक वर्चस्व और खासकर राजपूत समाज में देखा जाता है खासा प्रभाव, मानवेंद्र सिंह जसोल अटल बिहारी वाजपेई सरकार में रहे हैं वित्त विदेश और रक्षा मंत्री, मानवेंद्र सिंह जसोल के बीजेपी में शामिल होने से निर्दलीय उम्मीदवार रविंद्र सिंह भाटी की बड़ सकती है टेंशन