Wednesday, January 22, 2025
spot_img
Homeबड़ी खबरभाजपा के शीर्ष नेताओं के निधन के लिए कांग्रेस ने किया 'मारक...

भाजपा के शीर्ष नेताओं के निधन के लिए कांग्रेस ने किया ‘मारक शक्ति’ का इस्तेमाल- प्रज्ञा

Google search engineGoogle search engine

भाजपा के शीर्ष नेताओं के निधन के लिए मध्यप्रदेश की भोपाल सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने सोमवार को भारतीय जनता पार्टी के दिवंगत नेताओं को दी जा रही श्रद्धांजलि कार्यक्रम में एक विवादित बयान देकर एक बार फिर से पार्टी के लिए मुश्किलें पैदा करने का काम किया है.

अपने विवादित बयानों को लेकर हमेशा सुर्खियों में छाई रहने वाली भोपाल से भाजपा सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने एक और बेतुका बयान देकर विवाद खड़ा कर दिया है. साध्वी प्रज्ञा ने पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री बाबुलाल गौर को दी गई श्रद्धांजलि सभा मे टोने-टोटके जैसी बेतुकी बात की और इशारा करते हुए बीजेपी के शीर्षनेताओं के निधन की वजह विपक्ष द्वारा भाजपा के नेताओं पर ‘मारक शक्ति’ के इस्तेमाल का होना बताया है. प्रज्ञा ने कहा कि कांग्रेस, भाजपा नेताओं के खिलाफ मारक शक्ति का प्रयोग करवा रही है.

यह भी पढ़ें: ‘प्रज्ञा सिंह अपना मानसिक संतुलन खो बैठी हैं और पागलखाना ही उनके लिए सही जगह है’

21वीं सदी की सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने एक किस्सा सुनाते हुए कहा कि “जब मैं चुनाव लड़ रही थी तो एक महाराज मेरे पास आए और उन्होंने कहा कि बहुत बुरा समय चल रहा है. विपक्ष एक मारक शक्ति का प्रयोग आपकी पार्टी और उसके नेताओं के लिए कर रहा है. ऐसे में आप सावधान रहें. यह भाजपा को नुकसान पहुंचने के लिए किया जा रहा है. ठाकुर ने साथ ही बताया कि बाबा ने कहा था कि यह भाजपा के कर्मठ, योग्य और ऐसे लोग जो पार्टी को संभालते हैं, उन पर असर करेगा. उनको यह हानि पहुंचा सकता है. आप निशाना हैं, इसलिए ध्यान रखिएगा. उन महाराज की बात को मैंने काफी भीड़ में चलते-चलते सुना और भूल गई. लेकिन आज यह देखती हूं कि वास्तव में हमारा शीर्ष नेतृत्व सुषमा जी, गौर जी, जेटली जी पीड़ा सहते हुए जा रहे हैं. यह देखकर मन में आया कि कहीं ये सच तो नहीं है. सच यह है कि हमारे बीच से हमारा नेतृत्व लगातार जा रहा है. भले आप विश्वास करे या ना करें, पर सच यही है और ये ही हो रहा है”

यह भी पढ़ें: गत एक साल में एक प्रधानमंत्री और 7 मुख्यमंत्रियों ने दुनिया को किया अलविदा

हालांकि हमेशा की तरह भाजपा नेताओं ने साध्वी प्रज्ञा के इस बयान से भी किनारा कर लिया है. मध्यप्रदेश के नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव और राष्ट्रीय महासचिव ने साध्वी के इस बयान पर कुछ भी कहने से मना कर दिया है. वहीं कांग्रेस ने सांसद के इस बयान पर नाराजगी जताई है.

सांसद प्रज्ञा ठाकुर इससे पहले भी अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहीं हैं. अभी हाल ही में नाली साफ करने सम्बन्धी बयान पर पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने प्रज्ञा को झाड़ा था. उसके पहले उनके नाथू राम गोडसे पर दिए विवादित बयान पर काफी हंगामा हुआ था, जिसके बाद स्वयं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नाराजगी जताई थी.

Google search engineGoogle search engine
RELATED ARTICLES

2 COMMENTS

Leave a Reply

विज्ञापन

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img