कांग्रेस को लगता है कि धीरज गुर्जर हारेगा और मेरा टिकट कटेगा तो मैं इसे सहर्ष करूंगा स्वीकार- धीरज गुर्जर

Dheeraj Gurjar
Dheeraj Gurjar

राजस्थान कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक से पहले कांग्रेस नेता धीरज गुर्जर का बड़ा बयान, कहा- कांग्रेस पार्टी को अगर लगता है कि धीरज गुर्जर हारेगा और मेरा टिकट कटेगा तो मैं इसे सहर्ष करूंगा स्वीकार, पार्टी और प्रदेश की जनता है सर्वोपरी, राजस्थान में सत्ता और संगठन दोनों मिलकर सरकार की वापसी की कर रहे हैं कोशिश, बैठक के बाद पता चलेगा किस तरह के निर्णय के साथ हमें बढ़ना है आगे, प्रदेश के हर व्यक्ति के मन में है राजस्थान में कांग्रेस की सरकार बनवाने की, सर्वे में मिला है साफ संदेश, प्रदेश में 140 सीट मिल रही है कांग्रेस को, कांग्रेस पार्टी के पास सबसे बडा फीडबैक है, कांग्रेस का कार्यकर्ता, कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं से पार्टी के नेता है संपर्क में, चुनाव समिति बनी है कि कार्यकर्ता की भावना के आधार पर किसको टिकट देना है, भारतीय जनता पार्टी के पास चुनाव में जाने के लिए कुछ नहीं है, ना चेहरा है ना कोई कार्यक्रम, हमारी सरकार की राजस्थान में योजनाएं है शानदार, राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के बाद पूरे देश में जो रुझान आया है, इन सब चीजों को लेकर हम उतरेंगे चुनाव में, राजस्थान में कांग्रेस की होगी जीत, राजस्थान में कांग्रेस स्पष्ट बहुमत के साथ बनाने जा रही है सरकार

Google search engine