लोकसभा चुनाव से जुड़ी बड़ी खबर, राजस्थान की बांसवाड़ा-डूंगरपुर सीट पर कांग्रेस ने बाप को दिया समर्थन, कांग्रेस ने इस सीट पर प्रत्याशी मैदान में उतारने के बाद नामंकन वापसी के ठीक एक दिन पहले बीती रात खेला नया दांव, भारत आदिवासी पार्टी (बीएपी) को दिया समर्थन, अब इस सीट पर बीएपी का भाजपा से होगा सीधा मुकाबला, बाप को समर्थन को लेकर कांग्रेस के राजस्थान प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने एक्स पर पोस्ट कर कहा- भारत के संविधान और लोकतंत्र को बचाना है हमारा प्राथमिक उद्देश्य, इसलिए चुनाव में बीएपी प्रत्याशी का बांसवाड़ा संसदीय सीट और बागीदौरा के उपचुनाव में कांग्रेस करेगी समर्थन, अब इस सीट पर भाजपा के प्रत्याशी महेंद्रजीत सिंह मालवीया और बीएपी के प्रत्याशी व चौरासी विधायक राजकुमार रोत के बीच होगा सीधा मुकाबला