‘कांग्रेस जवान लड़के दिखाकर शादी बूढ़ों से करवाती है’- एमपी में पायलट के पक्ष में तो कांग्रेस के विरोध में पोस्टर

गुर्जरों ने लगवाए पोस्टर, लिखा- कांग्रेस और कितना अपमान और धोखेबाजी करेगी युवा सचिन पायलट के साथ, उन्होंने दिन रात मेहनत कर राजस्थान में सरकार बनवाई, लेकिन बाद में मुख्यमंत्री वृद्ध गहलोत को बना दिया

एमपी में पायलट के पक्ष में तो कांग्रेस के विरोध में पोस्टर
एमपी में पायलट के पक्ष में तो कांग्रेस के विरोध में पोस्टर

Politalks.News/MP-Rajasthan. मध्यप्रदेश में होने वाले उपचुनाव में कांग्रेस ने सचिन पायलट को प्रचार के लिए आमंत्रित किया है. लेकिन सचिन पायलट के मध्यप्रदेश दौरे से पहले ही वहां पोस्टर वार शुरू हो चुका है. ग्वालियर के हर चौराहे पर लगा सचिन पायलट का एक पोस्टर जबरदस्त चर्चा का विषय बना हुआ है. पोस्टर में लिखा है कि “कांग्रेस और कितना अपमान और धोखेबाजी करेगी युवा सचिन पायलट के साथ, उन्होंने दिन रात मेहनत कर राजस्थान में सरकार बनवाई, लेकिन बाद में मुख्यमंत्री वृद्ध गहलोत को बना दिया, पायलट ने जब अपने हक की मांग की तो पद छीन लिया एवं नाकारा और निकम्मा कहा गया, अब स्वाभिमानी गुर्जर समाज का वोट चाहिए कांग्रेस को..? पोस्टर के नीचे एक लाइन लिखी हुई है- कांग्रेस शादी के लिए जवान लड़के दिखाती है, शादी बूढ़ों से करवाती है.’

मध्यप्रदेश की 28 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर सियासी घमासान अपने चरम पर है. इन 28 सीटों में से 16 सीटें ग्वालियर-चंबल क्षेत्र की हैं, इन सीटों को जीतने के लिए बीजेपी और कांग्रेस दोनों पार्टियों ने एड़ी-चोटी का जोर लगा रखा है. भाजपा की और से जहां राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया इस इलाके में पूरी तरह से एक्टिव हैं. तो वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस ने सिंधिया की घेराबंदी के लिए बड़ा दांव चलते हुए राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री और गुर्जर नेता सचिन पायलट को स्टार प्रचारक बनाया है. हालांकि अभी सचिन पायलट प्रचार के लिए मध्यप्रदेश पहुंचे नहीं हैं.

यह भी पढें: कमलनाथ का सियासी दांव- अब सिंधिया को सबक सिखाएंगे प्रियंका और पायलट, तैयारियों में जुटी कांग्रेस

बता दें, यह पोस्टर अखिल भारतीय युवा गुर्जर महासभा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र गुर्जर द्वारा लगाए गए हैं, जो पायलट के समर्थन में हैं, लेकिन कांग्रेस के विरोध में हैं. दरअसल, यहां पर गुर्जर बाहुल्य सीटें सबसे ज्यादा हैं. सचिन पायलट राजस्थान के गुर्जर समुदाय के बड़े नेता माने जाते हैं, इस समाज पर पायलट का प्रभाव माना जाता हैं. यही कारण है कि मध्यप्रदेश कांग्रेस ने यहां सिंधिया के सामने उन्हीं के जिगरी दोस्त माने जाने वाले सचिन पायलट की एंट्री करवाई है.

Google search engine

Leave a Reply